लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का 21 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है. यह वही फिल्म है, जिसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड बैन कर दिया था. इसके बाद मेकर्स ने कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटकर फिल्म को सर्टिफिकेट दिलाया. सवा दो मिनट का यह ट्रेलर उम्मीद से ज्यादा बोल्ड है, क्योंकि इसमें किसिंग सीन से लेकर बेडरूम सीन्स तक की भरमार हाै. शायद यही वजह थी कि सेंसर बोर्ड ने इसे पास करने से साफ इंकार कर, फिल्म को 'असंस्कारी' करार दिया था.