हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम आज अपनी गायक कला से लाखो
करोडो लोगो के बीच अपनी खास पहचान बना चुके है। यह गायक हिन्दी के अलावा
कन्नड़,
उड़िया, तमिल, आसामीज़, पंजाबी, बंगाली, मराठी और तेलुगु फ़िल्मों में भी
गा चुके हैं। इन्होने बहुत से इन्डि-पॉप एलबम बनाए हैं और कुछ हिंदी
फिल्मों में काम किया है। सोनू निगम ने कई बड़े गायक कलाकारों के साथ अपनी
दिलकश आवाज़ का जादू चलाया है। कुछ ऐसे ही नाम जिनके साथ इन्होने अपने मधुर
आवाज़ दी है।