नेहा कक्कर के बेहतरीन गानों में से कुछ है कॉकटेल मूवी का "सेकंड हैण्ड जवानी" (2012), यारियां मूवी का " सनी सनी " (2014), गब्बर इस बेक " आओ राजा " (2015), दिलवाले "टुकुर टुकुर" (2015), सनम रे "अक्कड़ बक्कड़ " (2016), बार बार देखो "काला चश्मा" (2016), मशीन "तू चीज़ बड़ी है मस्त" (2017) आदि गानो ने ना केवल लोगो के दिलो पे राज़ किया है बल्कि होठों पर भी अपनी मोजुदगी बना ली हैI