2009 से अपने सुरों से लाखों दिलों पे राज़ करने वाली नेहा कक्कर का आज जन्मदिन हैI 06 जून 1988 में जन्मी नेहा ने 2009 में फिल्म ब्लू के लिए अपना पहला गाना गाकर बॉलीवुड में कदम रखा और आज वो ढेरो गाने गाकर लाखों दिलो पर राज़ करने लगी हैI उससे पहले वो 2006 में इंडियन आइडल के शो में आई थीI नेहा की बड़ी बहन सोनू कक्कर भी एक अच्छी सिंगर है और भी टोनी कक्कर एक म्यूजिक डायरेक्टरI