हिंदी माध्यम एक 2017 भारतीय कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो ज़ीनत लाखानी द्वारा लिखी गई है और साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में इरफान खान और सबा कमर शामिल हैं। यह फिल्म 2014 की बंगाली फिल्म रामदाहु की ढीली रीमेक है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक सच्चे स्लीपर हिट के रूप में उभरी। फिल्म 19 मई 2017 को रिलीज़ हुई थी। यह फ़िल्म 23 करोड़ में बनाई गई थी और यह भारत व विदेशों में करीबन 105 करोड़ कमा के गई।