लागत 22करोड़, कमाई 62 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर रचा इस फिल्म ने नया कीर्तिमान- ऐसी और फिल्मे - Talvar

तलवार मेघाना गुलजार द्वारा निर्देशित 2015 भारतीय हिंदी भाषा की नाटक फिल्म है और विशाल भारद्वाज द्वारा लिखी गई है। यह फिल्म 2008 नोएडा डबल हेल हत्या के मामले पर आधारित है, जिसमें एक किशोर लड़की और उसके परिवार के नौकर की हत्या हुई थी, और उसके माता-पिता को अपराध के लिए दोषी ठहराया गया था। सितंबर में 2015 में टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म का प्रीमियर हुआ था। यह फ़िल्म 170Million में बनाई गई थी और 471Million कमा के गई।
Share this article