सुजॉय घोष शाहिद कपूर के साथ बनाएंगे थ्रिलर, हाल ही में छोड़ी थी शाहरुख खान की 'किंग'?

By: Rajesh Bhagtani Sun, 29 Dec 2024 5:12:51

सुजॉय घोष शाहिद कपूर के साथ बनाएंगे थ्रिलर, हाल ही में छोड़ी थी शाहरुख खान की 'किंग'?

सुजॉय घोष को लेकर काफी समय से खबरें आ रही थीं कि वो शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान की आने वाली फिल्म 'किंग' का निर्देशन करेंगे। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के निर्देशन की कमान पठान और फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को सौंप दी गई है जो पहले सिर्फ फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रहे थे। वहीं, 'किंग' छोड़ने के बाद सुजॉय ने अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक थ्रिलर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। साथ ही लीड रोल के लिए इस बॉलीवुड स्टार से बातचीत चल रही है।

फिल्म निर्माता सुजॉय घोष और बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर कथित तौर पर एक संभावित थ्रिलर प्रोजेक्ट के लिए बातचीत कर रहे हैं। दोनों ने शुरू में 2021 में साथ काम करने की योजना बनाई थी, लेकिन शेड्यूल में उतार-चढ़ाव के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। अब, वे 2025 में वे इसे शुरू करने का विचार करते हुए इस पर आपस में बातचीत कर रहे हैं।

थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार!


विद्या बालन की 'कहानी' (2012) और तापसी पन्नू-अमिताभ बच्चन स्टारर 'बदला' (2019) जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर घोष ने कथित तौर पर फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। हालांकि, कथानक के विवरण को गुप्त रखा गया है, लेकिन इसमें रहस्य और नाटक का सही मिश्रण होने की संभावना है, जिसके लिए घोष जाने जाते हैं।

घोष को पहले शाहरुख खान और सुहाना खान अभिनीत 'किंग' का निर्देशन करना था। हालांकि, उनके जाने और सिद्धार्थ आनंद के निर्देशक बनने के बाद, घोष के पास अब शाहिद कपूर के साथ अपनी फिल्म पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अधिक समय है। अगर फिल्म फाइनल हो जाती है, तो यह शाहिद कपूर और सुजॉय घोष के बीच पहला सहयोग होगा। अब यह देखना बाकी है कि इस फिल्म की आधिकारिक पुष्टि कब होगी। साथ ही, शाहिद को सुजॉय की थ्रिलर में देखना दिलचस्प होगा क्योंकि अभिनेता को इस तरह की भूमिकाएँ निभाने का हुनर है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com