देश में बीते दिन मिले 41,786 नए कोरोना मरीज, 39,304 ठीक हुए और 542 की मौत; केरल में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1.64 लाख

देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच बीते दिन यानी शनिवार को कोरोना के 41,786 नए मामले दर्ज किए गए। कोरोना संक्रमण के चलते 542 मरीजों की जान गई, जबकि 39,304 लोगों ने संक्रमण को मात दी। देश में यह लगातार पांचवा दिन है जब कोरोना के मामले 40 हजार से ज्यादा आए है। इससे पहले 30 जुलाई को 41,495, 29 जुलाई को 44,667, 28 जुलाई को 43,159, 27 जुलाई को 42,971 नए कोरोना मरीज मिले थे।

देश में इलाज करा रहे यानी एक्टिव मरीजों की संख्या 4,04,804 हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल 3.16 करोड़ मामले हो गए हैं। अब तक कुल 3.08 करोड़ लोग रिकवर हुए हैं, जबकि 4.24 लाख लोगों की कोरोना महामारी के चलते मौत हो गई है।

केरल में एक्टिव केस 1.64 लाख

कोरोना से केरल सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां पांच दिन से लगातार 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। शनिवार को यहां 20,624 मामले दर्ज किए गए। यहां 80 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई, जबकि 16,865 लोगों ने इस बीमारी को मात दी। केरल में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1,64,500 हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को 20,772, गुरुवार को 22,064, बुधवार को 22,056 और मंगलवार को 22,129 मरीज मले थे। केरल में बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार कंप्लीट वीकेंड लॉकडाउन रखा गया है। सिर्फ जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छूट दी गई है। केरल में 12% पॉजिटिविटी रेट है।

केंद्र ने जताई चिंता

कोरोना के दोबारा बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि जिन जिलों में संक्रमण दर 10% से अधिक है वहां, सख्त प्रतिबंधों पर विचार करने की आवश्यकता है। केंद्र ने कहा कि 46 जिलों में 10% से अधिक संक्रमण है। जबकि अन्य 53 जिलों में पांच से 10% के बीच है, इसलिए राज्यों को एक बार फिर कोरोना जांच में तेजी लाने की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि किसी भी तरह की ढिलाई से इन जिलों में स्थिति और खराब होगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिजोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए शनिवार को दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की गई।

उन्होंने कहा कि इस बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कोविड-19 की निगरानी, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए किए गए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की भी समीक्षा की गई। ये राज्य या तो दैनिक कोरोना मामलों में वृद्धि या संक्रमण दर में वृद्धि की रिपोर्ट कर रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में 10% से अधिक की संक्रमण दर की रिपोर्ट करने वाले सभी जिलों में लोगों की आवाजाही को रोकने / कम करने, भीड़ को और लोगों के आपस में मिलने से रोकने के लिए सख्त प्रतिबंधों पर विचार करने की आवश्यकता है।