राजा रघुवंशी मर्डर केस में सातवीं गिरफ्तारी, पत्नी सोनम की रखवाली करने वाला सुरक्षा गार्ड पकड़ा गया

राजा रघुवंशी हत्याकांड में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित मेघालय पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने अब सातवीं गिरफ्तारी की है। यह गिरफ्तारी उस सुरक्षा गार्ड की है जो आरोपी पत्नी सोनम की निगरानी में लगा था। इससे पहले एक प्रॉपर्टी डीलर को सोनम का बैग छिपाने के आरोप में पकड़ा गया था।

गहराते रहस्य के बीच एक और गिरफ्तारी


इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में मेघालय पुलिस की एसआईटी ने शनिवार देर रात एक सुरक्षा गार्ड बल्ला अहिरवार को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी मध्यप्रदेश के एक गांव से की गई। इस गार्ड की तैनाती उसी इमारत में थी जहां हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम कुछ समय तक छिपी रही थी। इससे पहले देवास के एक प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने सोनम का बैग और अन्य सामान एक फ्लैट में छिपाया था।

साजिश की परतें खुलती जा रही हैं

अब तक की जांच में सामने आया है कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। घटना के तुरंत बाद वह इंदौर आई और सिलोम के फ्लैट में रुकी। वहीं, इस गार्ड की भूमिका भी संदेह के घेरे में है जो उसी परिसर में नियुक्त था।

एसआईटी ने सिलोम को भोपाल भागते समय देवास के भोंरासा टोल गेट से पकड़ा था। उसके खिलाफ ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट में पेशी की जाएगी ताकि उसे मेघालय ले जाकर आगे पूछताछ की जा सके।

राजा की हत्या और शव की बरामदगी

राजा रघुवंशी 23 मई को मेघालय में हनीमून पर गए थे, जहां वे अचानक लापता हो गए। करीब दस दिन बाद, 2 जून को उनका शव पूर्वी खासी हिल्स जिले में एक झरने के नीचे गहरी खाई में मिला। पोस्टमार्टम और जांच में साफ हुआ कि यह एक सुनियोजित हत्या थी। 8 जून को सोनम ने गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।

अब तक सात गिरफ्तारियां


इस मामले में सोनम सहित कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इन सभी को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, सभी गिरफ्तारियों से यह साफ होता जा रहा है कि यह हत्या एक विस्तृत और पहले से तय साजिश का हिस्सा थी।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए-नए खुलासों से यह केस और भी पेचीदा होता जा रहा है। सुरक्षा गार्ड और प्रॉपर्टी डीलर की गिरफ्तारी के बाद अब यह देखना अहम होगा कि आगे की पूछताछ में और कौन-कौन इस खौफनाक साजिश में शामिल पाया जाता है। पुलिस की अगली कार्रवाई पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं।