
दिग्गज अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की जोड़ी लोगों को काफी अच्छी लगती है। दोनों जब भी साथ होते हैं तो लाइमलाइट चुरा लेते हैं। वे पूरे मस्ती के मूड में नजर आते हैं। हालांकि पिछले दिनों लगातार ऐसी खबरें आईं जिससे लगने लगा कि यह जोड़ी टूटने वाली है। सुनीता ने कुछ ऐसे इंटरव्यू दिए जिनमें उनकी गोविंदा से दूरी नजर आ रही थी। यहां तक की बात तलाक तक पहुंच गई थी जिसे लेकर काफी हल्ला मचा। बाद में साफ हो गया कि ऐसा कुछ नहीं है और उन दोनों का साथ बना रहेगा।
बहरहाल इन अफवाहों के सामने आने के बाद सुनीता को गुरुवार (27 मार्च) शाम पहली बार सार्वजनिक तौर पर देखा गया। सुनीता मुंबई में एक अवार्ड शो में शामिल हुईं। सुनीता सीक्विन कोर्ड-सेट में पहुंची थीं जिसकी टॉप पर फ्लोरल डिटेलिंग हो रखी थी। उन्होंने बाल खुले छोड़े हुए थे और ग्लैम मेकअप कर रखा था। इस दौरान सुनीता के साथ उनके बेटे यशवर्धन और बेटी टीना आहूजा थीं, लेकिन गोविंदा कहीं नजर नहीं आए। गोविंदा को साथ ना देखकर वहां उपस्थित पैपराजी ने सवाल किया, जिस पर सुनीता की रिएक्शन देखने लायक थी।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पैप्स ने सुनीता से पूछा कि गोविंदा सर कहा हैं? इस पर सुनीता ने चौंकते हुए कहा “वॉट?” इसके बाद सुनीता ने पैप्स को पोज दिए और इसी बीच पैपराजी ने कहा कि हम गोविंदा सर को मिस कर रहे हैं। तब सुनीता ने कहा, “हम भी कर रहे हैं।” इसके अलावा सुनीता का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो टीना के साथ पोज दे रही हैं। पैपराजी बार-बार उनसे गोविंदा के बारे में पूछ रहे हैं जिस पर वो कहती हैं, “हम खुद ढूंढ़ रहे हैं।”
कुछ दिनों पहले सुनीता आहूजा ने कहा था, हम दोनों अलग रहते हैं…सुनीता के इन जवाबों से गोविंदा के फैंस खुश नहीं हैं। वे चाहते थे कि सुनीता सवालों के सीधे तरीके से जवाब देतीं। सुनीता को काफी ट्रॉल किया जा रहा है। एक यूजर ने कहा कि वो इस तरह गोविंदा का नाम अनसुना नहीं कर सकतीं। वहीं कुछ ने लिखा कि आज इन्हें लोग गोविंदा के कारण जानते हैं और ये उनके नाम पर ऐसे रिएक्शन दे रही हैं। तलाक की खबरों के बीच सुनीता का एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने बताया कि वो और गोविंदा क्यों अलग-अलग रहते हैं।
वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है, “हम दोनों अलग रहते हैं। इसका मतलब है कि जब उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वॉइन की, तब मेरी बेटी जवान हो रही थी। तब सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे। जवान बेटी है, हम हैं...हम घर पर शॉर्ट्स पहनकर घूमते हैं तो इसलिए हमने सामने ऑफिस लिया था।”