2 News : इंद्रनील दे रहे थे बरखा को धोखा, इसीलिए एक्ट्रेस ने लिया तलाक, करणवीर के साथ दोस्ती पर बोलीं ऐसा

टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट और एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता साल 2008 में शादी के बंधन में बंधे थे। फिर शादी के 15 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। उनकी एक बेटी मीरा है, जिसकी परवरिश अकेले बरखा ही कर रही हैं। बरखा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि इंद्रनील के धोखे के बाद भी उन्होंने शादी बचाने की कोशिश की। दो साल तक साथ भी रहीं, लेकिन चीजें ठीक नहीं हुईं तो उन्होंने अलग होने का फैसला किया। बरखा ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में कहा कि इंद्रनील ने शादी खत्म करने का फैसला लिया। क्यों? इसका जवाब वही जानता है।

अगर चीजें मेरे हाथ में होती तो मैं कभी तलाक नहीं लेती। सबकुछ सही चल रहा था। फिर पता नहीं!!! साल 2021 में मुझे पता चला कि इंद्रनील मुझे धोखा दे रहे हैं। पिछले चार साल से मैं यही सोच रही हूं कि काश मैं हर चीज में कम होती तो शायद चीजें ठीक होती। काश! ऐसा होता तो वो होता। मैंने अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की और मुझे इस बात का पछतावा नहीं है। मेरा कॉन्फिडेंस जीरो पर चला गया था। जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखें हैं, लेकिन कभी कॉन्फिडेंस लो नहीं हुआ।

जो दिल का टूटना कहते हैं न- दिल का दर्द- मैंने उसे महसूस किया है। उस समय मेरा लोगों पर से विश्वास उठ गया था। अगर शादी काम नहीं कर रही है तो अलग हो जाओ, पर धोखा मत दो। मुझे नहीं पता जब मर्दों को धोखा मिलता है तब कैसा लगता है, लेकिन जब एक औरत को धोखा देते हो न आप वो टूट जाती है। औरत सब बर्दाश्त कर सकती है, लेकिन धोखा बर्दाश्त नहीं कर सकती।

सभी ने बोला कि करणवीर की वजह से मेरी शादी टूटी है : बरखा बिष्ट

बरखा को जियो हॉटस्टार के शो ‘पावर ऑफ पांच’ के अलावा आखिरी बार ‘बिग बॉस 18’ में देखा गया था। वह शो के विजेता करणवीर मेहरा को सपोर्ट करने के लिए घर के अंदर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आई थीं। बरखा ने बताया कि एक वक्त था जब उनकी इसी दोस्ती पर सवाल उठाए गए थे। मेरी शादी टूटने के लिए करणवीर को जिम्मेदार ठहराया गया था। लोग कहते हैं कि मुझे पता है। लेकिन जैसा कि मैं कह चुकी हूं कि मेरी जिंदगी में बहुत खास लोग हैं। जैसे कि करणवीर।

बीच में लोगों ने यह तक कहा कि मेरा और करण का कुछ चक्कर चल रहा है। बहुत सारे लोगों ने मुझे ट्रॉल तक करना शुरू कर दिया। स्पेशियली तब जब मैं BB18 में करणवीर को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थी। सभी ने बोला कि करणवीर की वजह से मेरी शादी टूटी है क्योंकि इतना करण-करण करती रहती है। मैंने करणवीर के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं। किसी ने लिखा था कि मेरा पति ये सब कैसे होने देता है? एक्टर आशीष शर्मा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए बरखा ने कहा कि जब भी मुझे उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब मैं उनसे जुड़ जाती हूं।