बॉलीवुड स्टार्स पर छाया ईद का खुमार, शाहरुख सहित इन सितारों ने ऐसे दी मुबारकबाद, सायरा को याद आए दिलीप

आज सोमवार (31 मार्च) को देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई देने के साथ सेवइयों से मुंह मीठा कर रहे हैं। मनोरंजन जगत के सितारों पर भी इसका रंग चढ़ा हुआ है और वे इसके खुमार में डूबे हुए हैं। सेलेब्स सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान ने ईद के मौके पर अपने प्रशंसकों को मुबारकबाद दी। शाहरुख अपने अंदाज में घर के बाहर बालकनी में खड़े होकर हवा में हाथ लहराते हुए लोगों को बधाई देते हुए नजर आए। वीडियो में देख सकते हैं शाहरुख बालकनी में खड़े होकर खुशी जता रहे हैं।

मशहूर पैपराजी विरल भयानी के इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहरुख का ईद की बधाई वाला यह वीडियो अपलोड किया गया है। फैंस ने कमेंट के माध्यम से शाहरुख का शुक्रिया अदा किया है। एक्टर जॉन अब्राहम ने अपनी ईद की खुशी को फैंस के साथ साझा करने का अनोखा तरीका अपनाया। जॉन को मुंबई में ईद के मौके पर फैंस से मिलते हुए देखा गया, जहां उन्होंने न केवल उन्हें ईद की बधाई दी, बल्कि अपने प्रशंसकों को गले लगाकर इस खास दिन को और भी यादगार बना दिया। ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक खास पोस्ट शेयर कर फैंस को ईद की बधाई दी।

प्रियंका ने लिखा, “सभी को ईद मुबारक हो। आपकी जिंदगी में लव और लाइट भेज रही हूं।” पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी अनूठे अंदाज में विश किया। सुष्मिता ने अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “चांद मुबारक, प्यार और दुआ।” एक्टर शोएब इब्राहिम की पत्नी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने वीडियो पोस्ट किया है। इसमें दीपिका अपने हाथ में मेहंदी लगवाती हुई नजर आ रही हैं। दीपिका ने मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सभी को हमारी तरफ से चांद मुबारक।” अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा, “ईद मुबारक।” एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बेटी राबिया, पति फहाद अहमद और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। एक फोटो में राबिया अपने दादा के साथ चांद देखती हैं, तो दूसरी पोस्ट में ईदी लेती दिखाई दीं। स्वरा ने लिखा, “राबू को ईदी मिल गई।”

सायरा बानो ने वीडियो शेयर करने के साथ लिखा लंबा-चौड़ा नोट

दिवंगत महान अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो अक्सर उन्हें याद करती नजर आती हैं। सायरा अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दिलीप से जुड़ी बातें, यादें और किस्से फैंस के लिए शेयर करती हैं। आज ईद के मौके पर भी उन्होंने फैंस को मुबारकबाद देने के साथ बताया है कि दिलीप के साथ उनके घर ईद का त्योहार कैसे मनाया जाता था।

सायरा ने वीडियो शेयर करने के साथ लिखा, “बेशक बरसों बीत गए, लेकिन ऐसी खूबसूरत यादें फीकी नहीं पड़तीं। वीडियो में सायरा व दिलीप के इंटरव्यू के कुछ फुटेज हैं। सायरा ने लिखा, “जब मैं छोटी थी और रमजान का पाक महीना आता था, तो हमारा घर सिर्फ रोशनी की झिलमिलाहट से नहीं, बल्कि पूरी श्रद्धा से जगमगा उठता था। हवा में कुछ खास हुआ करता, एक सुकून जो रोजा रखने और प्रार्थनाओं से आता। फिर भी, दिलीप साहब से शादी के बाद ही ईद को अलग तरीके से देखना शुरू किया।

हमारा घर जो सिर्फ हमारा था, वह एक ऐसी जगह बन गया, जहां प्यार, सद्भावना और एक-दूसरे के साथ प्यार भरी बॉन्डिंग हुआ करती। सुबह होते ही घर को बड़े प्यार से भेजे गए फूलों से सजाया जाता। और जैसे ही सुबह की पहली किरण आसमान में फैलती, संगीतकारों का एक ग्रुप हमारे दरवाजे पर इकट्ठा होता, उनके ढोल और बिगुल की धुन पाली हिल में शायद ही कोई अनदेखा कर पाता। हमारे घर में किसी के लिए दीवार नहीं थीं, किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं होते थे। फिल्म जगत के दोस्त, प्रशंसक और अजनबी एक के बाद एक आते रहते थे।”