दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरपूर रहेगा अप्रैल, देखने को मिलेंगी, रोमांटिक, एक्शन, हॉरर कॉमेडी से भरपूर फिल्में, एक नजर

सलमान खान की मास एक्शन फिल्म सिकंदर ने ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। सलमान के प्रशंसक के लिए फिल्म सिकंदर किसी ईदी तोहफे से कम नहीं है। अब कल से अप्रैल का महीने शुरू होने जा रहा है। हर महीने एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। एंटरटेनमेंट के लिहाज से अप्रैल का महीना बेहद शानदार दिख रहा है। आज हम अपने पाठकों को यह बताने जा रहे हैं कि उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पर कुछ ऐसी फिल्में प्रदर्शित होने जा रही हैं जो हिन्दी के साथ-साथ अपनी मूल भाषाओं-तमिल, तेलुगू, कन्नड़ व मलयालम में होंगी।

जाट


अप्रैल माह की धमाकेदार शुरुआत सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म जाट से होने जा रही है। फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज होगी। जाट सनी की टॉलीवुड डेब्यू फिल्म है, जिसे गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है। पुष्पा के मेकर्स मूवी मैत्री मेकर्स है। फिल्म में सनी के सामने रणदीप हुड्डा बतौर विलेन दिखेंगे। फिल्म का ट्रेलर पहले ही खूब वाहवाही लूट चुका है।

राजा साहब


अप्रैल माह में कुछ हॉरर-कॉमेडी-सुपरनैचुरल फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिसमें रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म राजा साहब भी शामिल है। प्रभास, मालविका मोहनन, संजय दत्त, निधि अग्रवाल और योगी बाबू स्टारर फिल्म राजा साहब 10 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन मारुति ने किया है। कल्कि 2898 एडी के बाद प्रभास अब राजा साहब से पर्दे पर लौट रहे हैं।

फुले


बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म फुले अप्रैल में रिलीज होने को तैयार है। पत्रलेखा और अभिनेता प्रतीक गांधी फिल्म में अहम रोल प्ले करने जा रहे हैं। प्रतीक गांधी, महात्मा ज्योतिराव फुले और पत्रलेखा सावित्रिबाई फुले के किरदार में होंगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है और फिल्म विरोध का सामना भी कर रही है। फुले आगामी 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के डायरेक्टर शशांक खैतान हैं, जिन्होंने वरुण के साथ फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया बनाई है। दोनों ही फिल्में शानदार रही हैं। अब शशांक खैतान वरुण के साथ जाह्नवी कपूर को लेकर आ रहे हैं। फिल्म में रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी अहम रोल में होंगे। फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है।

भूतनी

संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह स्टारर हॉरर एक्शन कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है। स्त्री 2 के बाद अब दर्शक 'द भूतनी' में हॉरर जोनर की फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धांत कुमार सचदेव ने किया है।

केसरी चैप्टर 2


हिस्टोरीकल ड्रामा फिल्म केसरी का पार्ट 2 केसरी चैप्टर 2 नए 18 अप्रैल को सिनेमा में पधार रही है। इस बार फिल्म में कोर्ट रूम में ड्रामा देखने को मिलेगा। अक्षय कुमार, आर। माधवन और अनन्या पांडे की तिकड़ी क्या कमाल करती है, यह तो 18 अप्रैल को पता चलेगा। केसरी 2 का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। बॉलीवुड के दर्शक और अक्षय कुमार के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बता दें, केसरी साल 2019 में रिलीज हुई थी, जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

कनप्पा

एक्शन ड्रामा फैंटेसी पीरियड कनप्पा भी अप्रैल में रिलीज होने जा रही है। विष्णु मंचू फिल्म के लीड एक्टर हैं और फिल्म में अक्षय कुमार, प्रभास की खास झलक देखने को मिलेगी। फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में मोहनलाल भी दमदार पेशकश देंगे। मुकेश कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म को मोहन बाबू ने प्रोड्यूस किया है।

ग्राउंड जीरो

बॉलीवुड के 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी इस अप्रैल अपनी वॉर ड्रामा फिल्म ग्राउंड जीरो से बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी एक दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी एक BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की कहानी है, जो दो साल तक एक हाई-स्टेक्स नेशनल सिक्योरिटी थ्रेट की जांच करते हैं। एक ऐसी अनकही लड़ाई से प्रेरित, जो सालों तक जनता की नजरों से छुपी रही, ये फिल्म BSF के अब तक के सबसे बेहतरीन ऑपरेशन को दिखाती है, जिसे 2015 में आधिकारिक तौर पर सम्मानित भी किया गया था। फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होगी।