2 News : करण ने बताया कैसी रही थी तेजस्वी के माता-पिता से पहली मुलाकात, इस दिन री-रिलीज होगी आमिर-सलमान की फिल्म

एक्टर करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी फैंस को बहुत प्यारी लगती है। दोनों करीब 5 साल से रिलेशनशिप में हैं। उनकी लव स्टोरी ‘बिग बॉस 15’ के घर से शुरू हुई थी। तब से उनका साथ बना हुआ है और उनमें मजबूत बॉन्डिंग नजर आती है। इन दिनों उनकी शादी को लेकर लगातार अटकलें लग रही हैं। इस बीच करण ने तेजस्वी और उनके माता-पिता से अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलकर बात की। करण इन दिनों कलर्स टीवी के कॉमेडी कुकिंग शो लॉफ्टर शेफ्स 2 में नजर आ रहे हैं। हालांकि वे शुरुआत से इस शो का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब्दू रोजिक के जाने से वे एल्विश यादव के जोड़ीदार बन गए हैं।

करण पहले सीजन में अर्जुन बिजलानी के साथ थे। करण ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट पर कहा कि मैंने तेजस्वी के माता-पिता के साथ 30 मिनट बिताए, जिसके बाद उनकी मां ने कहा कि ले जा, लड़की लेकर जा, अभी लेकर जा। वे बहुत प्यारे और सिंपल लोग हैं और तेजस्वी भी बहुत नॉर्मल और जमीन से जुड़ी हुई हैं। वह अक्सर बहुत बॉसी होती है, लेकिन उसकी सबसे अच्छी बात यह है कि वह दबती नहीं है। आप उस पर हावी नहीं हो सकते हैं। अगर मैं उसे किसी चीज के पीछे का लॉजिक नहीं समझा पाता, तो वह काम नहीं करेगा। वह इस मामले में बहुत स्मार्ट है। तेजस्वी आज भी बहुत मेहनत कर रही हैं।

अब वह ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ कर रही हैं और उन्होंने दिसंबर एंड से शूटिंग शुरू की है और तब से मैं उनसे केवल 4 बार मिला हूं। वह दूसरों की तुलना में दोगुनी मेहनत करती हैं। 12 घंटे की शूटिंग के बाद वह 2 घंटे के लिए वीडी देती हैं और फिर ग्रूमिंग सेशन करती हैं। कभी-कभी वह मेरे घर पर ही रुक जाती हैं। सुबह मैं उन्हें ढूंढता हूं और वह मेरे कुक के साथ कुछ तैयार करने में बिजी होती हैं। उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में लगभग जीत हासिल कर ली थी, अगर उनकी आंख में चोट न लगी होती, तो वह शो जीत जातीं। तेजस्वी को अक्सर गलत समझा जाता है।

लोग सोचते हैं कि वह दूसरों का सम्मान नहीं करतीं, लेकिन ऐसा नहीं है। वह इंसान को इंसान समझती हैं। वह इस बात को महत्व नहीं देतीं कि आप कितने अमीर हैं या आपकी हैसियत क्या है, वह लोगों के काम से इम्प्रेस होती हैं। उनके ज्यादा दोस्त नहीं हैं। वह तभी आपके करीब आएंगी, जब वह आपसे जुड़ाव महसूस करेंगी तभी वह आप पर हक जताएंगी। कभी-कभी वह कुछ बातें कह देती हैं, लेकिन ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह जानती हैं कि मुझ पर उनका क्या अधिकार है।

30 साल बाद रिलीज हो रही ‘अंदाज अपना अपना’ की इस फिल्म से होगी टक्कर

आजकल पुरानी फिल्में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने का ट्रेंड चल रहा है। अब दो सुपरस्टार आमिर खान और सलमान खान की 30 साल पुरानी कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ भी री रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर धमाल मचाया था। इसमें सलमान और आमिर के साथ रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने लीड रोल प्ले किया था। इसका डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया था और प्रोड्यूसर थे विनय कुमार सिन्हा। दिवंगत विनय की फैमिली ने पिछले साल नवंबर में फिल्म के 30 साल पूरे होने के मौके पर बताया था कि फिल्म 2025 में गर्मियों के दिनों में फिर से दस्तक दे रही है।

अब इसकी रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। विनय के बच्चों नम्रता, प्रीति सिन्हा और आमोद सिन्हा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि 25 अप्रैल को फिल्म दोबारा रिलीज होने जा रही है। साथ ही उन्होंने ये जानकारी भी दी कि आमिर और सलमान इसके सीक्वल के लिए भी एक्साइटेड हैं। बता दें यह फिल्म इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे सकती है। ‘ग्राउंड जीरो’ भी 25 अप्रैल को ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म में इमरान एक बीएसएफ कमांडर के दमदार किरदार में दिखाई देंगे। हाल ही में इसका टीजर जारी हुआ है जिसने फैंस का ध्यान खींचा है।