2 News : कपिल की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का पोस्टर आउट, ‘थामा’ में ‘भेड़िया’ से टक्कर लेंगे आयुष्मान

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आज सोमवार (31 मार्च) को ईद के मौके पर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया। कपिल ने अपनी मोस्ट अवेटेड कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' से अपना लुक शेयर किया। इसमें कपिल दूल्हे राजा बने दिख रहे हैं। कपिल हैरान-परेशान दिख रहे हैं। वे घूंघट ओढ़े अपनी दुल्हनिया के साथ हैं। अभी यह पता नहीं चला कि यह एक्ट्रेस कौन है। इसमें कपिल के साथ ‘फुकरे’ फेम एक्टर मनजोत सिंह भी हैं। कपिल ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “ईद मुबारक।” पोस्टर में पीछे से शहनाई की आवाज भी आ रही है।

फिल्म के डायरेक्टर अनुकल्प गोस्वामी हैं। रतन जैन, गणेश जैन, अब्बास-मस्तान वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के कोलैब से यह मूवी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। इस साल जनवरी में कपिल ने फिल्म की शूटिंग और पूजा समारोह की कई तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने बताया था कि फिल्म का सीक्वल 'पब्लिक डिमांड' पर फाइनल किया गया है। सूत्रों ने पुष्टि की है कि फिल्म अपनी कॉमेडी-ऑफ-एरर्स थीम को बरकरार रखेगी, लेकिन एक नए ट्विस्ट के साथ। इस साल की शुरुआत में मिड-डे को एक सूत्र ने बताया कि शूटिंग दो महीने के व्यस्त शेड्यूल के बाद होगी।

टीम अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर जाने से पहले मुंबई में फिल्मांकन शुरू करेगी, जिससे सीक्वल को एक भव्य पैमाने पर ले जाया जाएगा। निर्माताओं को 45 दिनों के भीतर काम खत्म करने की उम्मीद है। बता दें साल 2015 में आई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से कपिल ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था। यह एक ऐसे शख्स की कहानी थी, जिसकी जिंदगी तीन पत्नियों के बीच उलझी हुई है। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली रिएक्शन मिली थी। फिल्म में अरबाज खान, वरुण शर्मा, एली अवराम, मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी और साई लोकुर की भी अहम भूमिकाएं थीं।

दिनेश विजान की फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हैं अहम भूमिका

निर्माता दिनेश विजन हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की एक से बढ़कर एक फिल्मों को लेकर चर्चाओं में हैं। ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ के बाद अब वे ‘थामा’ लेकर आ रहे हैं। इसमें एक्टर आयुष्मान खुराना लीड रोल में एक वैम्पायर का किरदार निभाएंगे। इसमें उनका सामना ‘भेड़िया’ यानी एक्टर वरुण धवन से होने वाला है। जिस तरह ‘भेड़िया’ में ‘स्त्री’ की एंट्री हुई थी और ‘स्त्री 2’ में वरुण का कैमियो था, उसी तरह ‘थामा’ भी इस यूनिवर्स का हिस्सा बनेगी।

‘थामा’ में हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को जोड़ने वाला किरदार ‘भेड़िया’ होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में ‘थामा’ और ‘भेड़िया’ की टक्कर एक बड़े सीन के रूप में दिखाई जाएगी। जानकारी के अनुसार हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो में वरुण और आयुष्मान ने इस खास सीन की शूटिंग पूरी कर ली है। इस सीन को भव्य बनाने के लिए इंटरनेशनल टेक्नीशियन की मदद ली गई। इस बीच आयुष्मान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘थामा’ के सेट से एक तस्वीर साझा की है। इसमें शूटिंग के उपकरण नजर आ रहे हैं, साथ ही सेट पर कई लोग भी दिखाई पड़ रहे हैं।

इस तस्वीर के साथ आयुष्मान ने हैशटैग थामा के साथ लिखा है ‘ग्रेवयार्ड शिफ्ट।’ बता दें दिनेश ने अक्टूबर 2024 में ‘थामा’ का एलान किया था। इसमें रोमांटिक एंगल भी होगा। कहानी एक अधूरी लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट रश्मिका मंदाना रहेंगी। इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं रहेंगी। यह दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर दिनेश विजन ही हैं। वे ‘स्त्री 3’ और ‘भेड़िया 2’ पर भी काम कर रहे हैं।