2 News : सैफ और करीना ने इनके साथ मनाई ईद, सबा ने शेयर की Photos, सना ने दिखाई छोटे बेटे की झलक

देशभर में आज सोमवार (31 मार्च) को ईद की धूम दिखी। लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराने के साथ गले लगकर मुबारकबाद दी। बॉलीवुड भी भला इससे कैसे अछूता रहता। अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान ने अपने परिवार के साथ ईद का त्योहार मनाया। सैफ की छोटी बहन सबा पटौदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर ईद के जश्न की झलक दिखाई, जिसमें परिवार के सदस्य एक ही फ्रेम में नजर आए। सबा की इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार सैफ और करीना ने अपनी बहनों सबा, सोहा तथा एक्टर कुणाल खेमू के साथ ईद मनाई।

सभी लोग पारंपरिक परिधानों में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। करीना सूट में नजर आईं। सबा ने कैप्शन में लिखा, ईद के पल...परिवार सबसे ज्यादा मायने रखता है...एक खूबसूरत लंच के लिए भाई (सैफ अली खान), सोहा, बेबो (करीना कपूर खान) और कुणाल खेमू का शुक्रिया, जिन्होंने इसे खास बनाया। आखिरी...वीडियो वर्जन।” वीडियो में सबा सभी को ईद की बधाई देती दिखीं। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ईद पर प्रशंसकों को शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया।

फरहान अख्तर ने पत्नी शिबानी अख्तर के साथ प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, हम सभी एक ही चांद के नीचे सपने देखते हैं। ईद मुबारक।” इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता फरदीन खान ने लिखा, “यह ईद नई ऊर्जा, समझ और उस दयालुता का समय हो जो हमें एक साथ जोड़े। आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक।” तस्वीर में फरदीन के साथ उनके दोनों बच्चे और मां थीं। साउथ इंडियन स्टार कमल हासन ने लिखा, “रमजान की सभी लोगों को मुबारकबाद, एक पवित्र महीना जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, उदारता और गरीबों को गले लगाने की क्षमता का प्रतीक है।

यह एक ऐसा महीना है, जो भाईचारे और समानता का उदाहरण देता है।” ममूटी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “सभी को ईद की मुबारकबाद।” नयनतारा ने भी ईद मुबारक पोस्ट के साथ शुभकामनाएं दीं। अभिनेता महेश बाबू, उनकी पत्नी एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर और रश्मिका मंदाना ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर शुभकामनाएं दी।

सना खान ने ईद के मौके पर कई तस्वीरें और वीडियो किए साझा

सना खान ने भले ही ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह दिया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर पर्सनल लाइफ की झलक शेयर करती रहती हैं। सना ने 5 जनवरी को दूसरे बेटे सैय्यद हसन को जन्म दिया था। आज सना भी पति मुफ्ती अनस सैय्यद और दोनों बेटों संग ईद सेलिब्रेट कर रही हैं, जिसकी झलक उन्होंने शेयर की है। सना ने पहली बार अपने छोटे लाडले की झलक दिखाई। हालांकि उसका चेहरा उन्होंने हथेली से ढंक दिया।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। इनमें वह पूरी फैमिली के साथ ईद मनाती दिखाई दे रही हैं और उनके बड़े बेटे खुशी से उछलते-कूदते नजर आ रहे हैं। सना ने मेहंदी भी फ्लॉन्ट की और अपने फैंस को 'ईद मुबारक' कहा। सना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “ईद मुबारक। अल्लाह हमारी और आपकी दुआएं कबूल करे। अल्लाह आपको इस मुबारक मौके पर शांति, अच्छी सेहत, खुशियों और समृद्धि से नवाजे।”

तस्वीरों में सना ने नीले रंग का अबाया पहना है, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं। सना ‘हल्ला बोल’, ‘जय हो’, ‘वजह तुम हो’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सना ने ‘बिग बॉस 6’, ‘झलक दिखला जा 7’, ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 6’ जैसे कई रियलिटी शो में भी काम किया है। सना ने 2020 में अचानक ग्लैमर इंडस्ट्री को गुडबाय कह दिया था और अनस के साथ 21 नवंबर 2020 को सूरत में शादी कर ली।