बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला रही है पुष्पा 2: द रूल, पहला दिन 200 करोड़, वीकेंड 400 करोड़ के पार!

पिछले तीन वर्षों से दर्शकों की जिज्ञासा का कारण बनी पुष्पा 2: द रूल आखिरकार 5 दिसम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म की 30 नवम्बर से शुरू हुई एडवांस बुकिंग से इस बात का संकेत मिल रहा है कि पुष्पा 2: द रूल पहले दिन पूरे भारत में 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी। साथ यह भी नजर आ रहा है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल होगी।

इस कारोबारी सफलता में सबसे बड़ा हाथ आंध्रप्रदेश का होगा जहाँ सरकार ने सिनेमाघरों को अपनी टिकट दरों को 600 रुपये तक करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह स्वीकृति प्रदर्शन के शुरूआती 4 दिनों के लिए दी गई है। इसके बाद इसकी कीमतों में 50 प्रतिशत से ज्यादा की कमी कर दी जाएगी। ऐसा पहली बार हो रहा है जब आंध्रप्रदेश में मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन्स को भी अपने यहाँ पर टिकट दर बढ़ाने की इजाजत दे दी गई है।

उत्तर भारत में इस फिल्म को हिन्दी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी प्रदर्शित किया जा रहा है। हिन्दी भाषा के संस्करण को सर्वाधिक स्क्रीन्स और शो टाइम दिया गया है। वहीं तेलुगू और तमिल भाषा के संस्करणों को केवल एक-दो शो में किस-किसी मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित किया जा रहा है। तेलुगू और तमिल संस्करणों के प्रदर्शन को लेकर सिनेमाघरों का कहना है कि आजकल उत्तर भारत में काफी तादाद में दक्षिण भारतीय परिवार अपनी नौकरी और कामकाज के सिलसिले में रह रहे हैं, जिसके चलते वे अपनी मातृभाषा में ही फिल्म देखना ज्यादा पसन्द करते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि तमिल और तेलुगू वर्जन को भी यहाँ अच्छी सफलता मिलेगी।

पहले सप्ताह में इस फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करने में सबसे बड़ा हाथ इसकी बढ़ी हुई कीमतों का रहेगा। दक्षिण की तरह उत्तर भारत में भी इस फिल्म की टिकट दरों में जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है। इसके चलते यह तय है कि पुष्पा 2: द रूल पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली 2, RRR, केजीएफ 2 और कल्कि को पीछे छोड़ने में सफल होगी।

उत्तर भारत में पहला दिन 80 करोड़

राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित गोलछा मल्टीप्लेक्स के प्रबन्धक सुधीर पुरी का कहना है कि जिस तरह से इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह नजर आ रहा है उससे यह स्पष्ट झलक रहा है कि यह फिल्म पहले दिन उत्तर भारत में 75 से 80 करोड़ का कारोबार करते हुए अपने आप में ओपनिंग डे का एक ऐसा रिकॉर्ड बनाएगी जिसे तोड़ने में कई वर्ष लगेंगे। उनका कहना था कि पुष्पा 2: द रूल हिन्दी भाषा में अपने पहले वीकेंड में 150 करोड़ के आंकड़े को पार करने में सफल हो जाएगी।