विक्रांत मैसी (37) की गिनती मौजूदा दौर में बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में होती है। खास तौर से पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘12वीं फेल’ ने हर किसी को उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया था। अब उन्होंने एक चौंकाने वाला कदम उठाया है, जिसे जानकर उनके फैंस को झटका लगा है। विक्रांत ने एक्टिंग से दूरी बनाने का फैसला किया है। विक्रांत ने इस संबंध में रविवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को रिलीज हुई थी और अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है।
विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “नमस्कार, पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे हैं। आपने मुझे सपोर्ट किया उसके लिए मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा मुझे एहसास हो गया है कि अब समय आ गया है कि मैं अपने आपको संभालूं और घर लौट जाऊं। एक पिता, पति और बेटे के तौर पर भी। साथ ही एक एक्टर होने के नाते भी लौट जाना चाहिए।
साल 2025 में हम लोग एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे, जब तक वक्त ठीक ना हो। मेरी आखिरी की दो फिल्में और कई सालों की यादें। हर चीज के लिए और जो भी कुछ आप सभी ने दिया उसके लिए फिर से धन्यवाद। मैं इसके लिए हमेशा आपका आभारी रहूंगा।” विक्रांत की यह पोस्ट सामने आने के बाद यूजर्स की रिएक्शन की बाढ़ आ गई। वे विक्रांत को एक्टिंग नहीं छोड़ने की सलाह दे रहे हैं।
कई लोगों का मानना है कि विक्रांत ने सही कारण नहीं बताया। शायद वे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के कारण उन्हें लगातार मिल रही धमकियों से परेशान थे। कुछ लोग इसे PR स्टंट भी मान रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले विक्रांत ने अपने 9 महीने के बेटे की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विक्रांत ने साल 2013 में इस फिल्म से किया था बॉलीवुड में डेब्यूबता दें विक्रांत करिअर की शुरुआत में ‘बालिका वधू’ जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल में नजर आए और इससे इंडस्ट्री में छा गए। उन्होंने टीवी पर ‘धरम वीर’, ‘कुबूल है’ जैसे शो में भी काम किया। इसके बाद उन्होंने ओटीटी और बड़े पर्दे का रुख किया और यहां भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ उनके लिए टर्निंग प्वॉइंट रही। विक्रांत ने साल 2013 में फिल्म ‘लुटेरा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
इसके बाद उन्होंने ‘दिल धड़कने दो’, ‘छपाक’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था। विक्रांत को सबसे ज्यादा शौहरत विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ में आईपीएस मनोज कुमार का रोल प्ले करने के बाद मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रांत मैसी अब 'यार जिगरी' और 'आंखों की गुस्ताखियां' फिल्मों में नजर आएंगे। ये दोनों ही फिल्में 2025 में रिलीज होंगी। विक्रांत की पर्सनल लाइफ देखें तो उन्होंन साल 2022 में एक्ट्रेस शीतल ठाकुर के साथ शादी की थी।