काफी समय से एक्ट्रेस व पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय और एक्टर अभिषेक बच्चन के बीच अनबन की खबरें चल रही हैं। यहां तक कि अफवाहों के बाजार में बात तलाक तक पहुंच गई है। इस बीच अब ऐसे वीडियो सामने आए हैं जो उनके अलग होने की बातों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इनमें ऐश्वर्या व अभिषेक अपनी बेटी आराध्या का जन्मदिन एक साथ मनाते हुए दिख रहे हैं। आराध्या 16 नवंबर को 13 साल की हो गईं।
इसकी तस्वीरें ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं, जिनमें अभिषेक नहीं थे। इससे यही लग रहा था कि अभिषेक ने पार्टी अटैंड नहीं की और रिश्ते में दरार बढ़ती ही जा रही है। हालांकि अब कपल के चाहने वालों को राहत की सांस आई है। इसका कारण है इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उनमें अभिषेक को भी बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए देखा जा सकता है। पहले वीडियो में हम ऐश्वर्या को आराध्या के साथ पिछले 13 वर्षों से बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली कंपनी का आभार जताते हुए देख सकते हैं।
दूसरे वीडियो में अभिषेक ने भी इसी तरह कंपनी के सदस्य को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हर कोई एक परिवार बन गया और यह शानदार है हमें आप सभी के साथ इतना खास दिन मनाने का मौका मिला और इसे इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से कई ऐसी मीडिया रिपोर्ट सामने आई हैं, जिनसे अभिषेक-ऐश्वर्या के बीच रिश्ते में खटास के संकेत मिलते हैं। इस दौरान दोनों कभी साथ नजर नहीं आए। यहां तक कि वे विदेश दौरे पर भी अलग-अलग ही थे।
सिंगर अंजू जोसेफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी शादी की खुशखबरीसिंगर अंजू जोसेफ मलयालम सिनेमा की दुनिया में काफी मशहूर हैं। अंजू ने शनिवार (30 नवंबर) को फैंस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एक खुशखबरी दी। अंजू ने बताया कि उन्होंने शादी करके प्यार को दूसरा मौका दिया है। अंजू ने इंस्टाग्राम हैंडल पर खुलासा किया कि उन्हें आदित्य परमेश्वरन में दूसरी बार प्यार मिला है और उन्होंने शादी कर ली है। अंजू और आदित्य ने अलाप्पुझा रजिस्ट्रार कार्यालय में एक साधारण कोर्ट मैरिज की।
अंजू की पोस्ट में कपल की एक तस्वीर शामिल थी, जिसमें वे रजिस्ट्रार के ऑफिस के बाहर हाथ पकड़े खड़े थे। वे पारंपरिक दक्षिण भारतीय ड्रेस में नजर आए। अंजू ने सुनहरी जरी के बॉर्डर और सफेद कसावु साड़ी चुनी। आदित्य ने हल्के रंग का कुर्ता, जटिल पैटर्न और सुनहरे बॉर्डर वाली सफेद वेष्टी पहनी थी।
कपल ने दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के साथ रिसेप्शन में जश्न मनाया। पोस्ट के कैप्शन में अंजू ने लिखा, “भविष्य के लिए मेरी उम्मीदें और सपने।” इसके बाद अंजू ने आज भी कई तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें अंजू ने पहले मलयालम भाषा के टीवी चैनल फ्लावर पर रिलीज होने वाले रियलिटी शो ‘स्टार मैजिक’ के डायरेक्टर अनूप जोगन के साथ शादी की थी।