2 News : दिल जीत लेगा ‘वनवास’ का ट्रेलर, देखें, महाकाल के दर्शन कर सोनू ने बताई ‘फतेह’ की रिलीज डेट

दिग्गज डायरेक्टर अनिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'वनवास' पिछले कई दिनों से लाइमलाइट में है। फिल्म के पोस्टर से लेकर टीजर और गाने तक दर्शकों को बेहद पसंद आए हैं। अब आज सोमवार (2 दिसंबर) को इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जो अभी सोशल मीडिया पर टॉकिंग पॉइंट बना हुआ है। फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, खुशबू सुंदर और राजपाल यादव की अहम भूमिका है। ट्रेलर की शुरुआत में उत्कर्ष कहते हैं, “माता-पिता का कर्म होता है बच्चों को पालना और बच्चों का धर्म होता है मां-बाप को संभालना।”

ट्रेलर में भावुक कर देने वाले कई पल हैं। फिल्म की कहानी उन लोगों पर आधारित है, जो अपने बच्चों को हर मुश्किल परिस्थिति का सामना कर बड़ा करते हैं, लेकिन जब वे बड़े हो जाते हैं तो मां-बाप को छोड़ देते हैं। नाना ऐसे ही शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें उनके बच्चों ने त्याग दिया है। अनिल शर्मा कहते हैं कि यह फिल्म मेरे बेहद करीब है, क्योंकि यह प्यार, बलिदान और परिवार के असली मतलब को समझाती है।

इसमें सभी कलाकारों ने गहरी और असली भावनाएं डाली है। मैं दर्शकों को उनका सफर पर्दे पर दिखाने के लिए काफी उत्साहित हूं। अनिल ‘गदर’ और ‘गदर 2’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं। उत्कर्ष और सिमरत पिछले साल धूम मचाने वाली ‘गदर 2’ में भी थे। बता दें फिल्म ZEE स्टूडियोज के बैनर तले बनी है और 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हमारी फिल्म ‘फतेह’ का प्रमोशन यहीं से शुरू हो रहा है : सोनू सूद

कोरोनाकाल में मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद अपनी आगामी फिल्म ‘फतेह’ के प्रमोशन लिए सोमवार (2 दिसंबर) को उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। सोनू ने पूजा-अर्चना कर नंदी हाल में बैठकर ध्यान लगाया। महाकाल के दर्शन करने के बाद सोनू ने मीडिया से कहा कि 10 जनवरी को ‘फतेह’ रिलीज होने वाली है। इसकी सफलता के लिए ही मैं आज बाबा महाकाल से कामना करने आया हूं।

जब मैंने ‘फतेह’ बनाई थी, तो इसकी शुरुआत मैंने बाबा महाकाल के दर्शन से ही की थी और अब जब अगले महीने फिल्म रिलीज होने वाली है, तो मैं फिर से महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूं। हमारी फिल्म का प्रमोशन यहीं से शुरू हो रहा है। महाकाल से यही प्रार्थना है कि ऐसे ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें और ‘फतेह’ की फतेह जरूर होगी। महाकाल ही हैं, जो हमेशा प्रेरणा देते आए हैं, जिसके कारण हम लोगों तक पहुंच पाते हैं।

ऐसे ही मदद का सिलसिला जारी रहेगा, बस बाबा महाकाल का आशीर्वाद हमारे ऊपर बना रहे। यह आम जनता की फिल्म है। यह साइबर क्राइम पर आधारित है। बाबा की कृपा से फिल्म बड़े अच्छे से शूट हो गई है। बता दें फिल्म में सोनू के साथ जैकलीन फर्नांडिस और विजय राज नजर आएंगे। ‘फतेह’ का डायरेक्शन भी सोनू ने ही किया है।