2 News : नताशा ने की यह पोस्ट तो लगने लगीं ऐसी अटकलें, इस एक्ट्रेस ने दिखाई बेटी की पहली झलक

सर्बियाई एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टैनकोविक और भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस साल जुलाई में अपने तलाक की घोषणा कर दी थी। तब से नताशा को लेकर लगातार खबरें चल रही हैं। तलाक के ऐलान के तुरंत बाद नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर अपने देश लौट गई थीं, लेकिन कुछ समय बाद वह फिर से भारत आ गईं। नताशा यहां अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हो चुकी हैं। वह अपने दोस्त एलेक्जेंडर एलेक्स को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके रिलेशनशिप को लेकर अटकलें लगाई जाती हैं।

नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह बेटे के साथ बिताए गए क्वालिटी टाइम की झलक दिखाने के साथ खुद से जुड़ी और बातों की अपडेट भी देती रहती हैं। इस बीच नताशा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है। उनकी इस पोस्ट के बाद फिर से फैंस का दिमाग चलना शुरू हो गया है और वे अनुमान लगाने में जुट गए हैं। पोस्ट में नताशा ने लिखा, “हे दिसंबर…यू आर द लास्ट वन, सो बी द बेस्ट वन।”

इसी के साथ उन्होंने एक व्हाइट दिल वाली इमोजी भी लगाई। नताशा के इस मैसेज से सीधे तौर पर तो यह समझ आ रहा है कि वह दिसंबर के बारे में अपनी बात कह रही है, लेकिन यूजर्स इसे उनकी पर्सनल लाइफ से जोड़ रहे हैं। बता दें नताशा को अक्सर उनके बेस्ट फ्रेंड एलेक्स के साथ देखा जाता है। नताशा ने एक बार यह जानकारी भी शेयर की थी कि वे दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। हालांकि लोग इसे दोस्ती से भी आगे बढ़कर देख रहे हैं। बता दें नताशा और हार्दिक की शादी करीब 4 साल ही चली।

सोनाली सहगल ने 27 नवंबर को दिया था बेटी को जन्म, पिता ने गुदवाया खास टैटू

‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म से मशहूर हुईं एक्ट्रेस सोनाली सहगल हाल ही एक प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं। अब सोनाली और उनके पति आशीष सजनानी ने इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जॉइंट पोस्ट शेयर की है। उन्होंने फैंस को बेटी का नाम बताने के साथ उसकी पहली झलक भी दिखा दी। कपल ने एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वे बेटी के पांव दिखाते हुए अपने हाथों से दिल बना रहे हैं।

आशीष के हाथ पर एक खास टैटू नजर आ रहा है, जिसका उनकी जिंदगी में अलग ही महत्व है। आशीष ने बिटिया के नाम का टैटू गुदवाया है। बेटी का बेहद यूनिक नाम रखा है। इस 27 नवंबर को जन्मी नन्हीं-मुन्नी का नाम ‘शुकर ए सजनानी’ है। आशीष ने अपनी कलाई पर ‘शुकर’ लिखवाया है। कपल ने नोट में लिखा, “हमारी खूबसूरत बेटी को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं शुकर-एक ऐसा नाम जो हमारे दिलों में जीवनभर के लिए आभार को दर्शाता है।

वो हमारा छोटा-सा चमत्कार है, जो हमारे चारों ओर मौजूद प्यार, खुशी और आशीर्वाद की एक जीवंत वसीयत है। उम्मीद है कि वो हर पल में ब्यूटी को पहचानते हुए बड़ी होगी और कृतज्ञता से भरी जिंदगी जीएगी, ठीक वैसे ही जैसे वो हमारे लिए शब्दों से परे एक ब्लेसिंग रही है। दुनिया में तुम्हारा स्वागत है, हमारी शुकर-हमारे चमत्कार का भरमार।”