2 News : इस मशहूर एक्ट्रेस ने घर में की आत्महत्या, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देखेंगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ मूवी

मनोरंजन जगत से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। कन्नड़ सिनेमा जगत की मशहूर एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना अब इस दुनिया में नहीं हैं। वह 30 साल की थीं। शोभिता ने आत्महत्या कर ली। उनका शव रविवार (1 दिसंबर) को हैदराबाद स्थित उनके घर में मृत पाया गया। शोभिता फंदे से लटकी मिलीं। शोभिता के निधन की खबर लगते ही पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस शोभिता के अपार्टमेंट पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया।

पोस्टमार्टम के बाद शव शोभिता के बेंगलुरू स्थित घर पहुंचाया जाएगा। फिलहाल सुसाइड के असल कारण का पता नहीं चला है। पुलिस शोभिता के परिजनों और करीबियों से पूछताछ कर रही है। शोभिता की मौत की खबर से उनके फैंस आहत हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोभिता मूल रूप से कर्नाटक के सकलेशपुर की रहने वाली थीं। उनकी शादी पिछले साल ही हुई थी। शोभिता ने शादी के बाद से एक्टिंग प्रोजेक्ट्स से दूरी बना ली थी।

शोभिता की शादी में मौजूद रहीं एक्ट्रेस गीता भारती ने दुख जताते हुए कहा कि वह काफी शॉक्ड हैं और उन्हें शोभिता की मौत के बारे में लोगों के स्टेटस देखकर पता चला। उन्हें पहले पहल लगा कि शायद यह खबर झूठी हो सकती है लेकिन फिर जब सच पता चला तो वह दंग रह गईं। शोभिता ‘गलीपाटा’, ‘मंगला गौरी’, ‘कोगिले’, ‘कृष्णा रुक्मिणी’ और ‘अम्मावरु’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो में नजर आई थीं। इसके अलावा शोभिता कुछ फिल्मों में भी साइड रोल में दिखी थीं।

गोधरा कांड पर आधारित है ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पीएम मोदी पहले ही कर चुके हैं तारीफ

विक्रांत मैसी के एक्टिंग से संन्यास लेने के ऐलान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार (2 दिसंबर) शाम 4 बजे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पूर्व में इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। पीएम यह फिल्म बालयोगी ऑडिटोरियम में देखेंगे। पीएम मोदी ने फिल्म के रिलीज होने के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर फिल्म की तारीफ करते हुए अपनी पोस्ट में कहा था, “बिल्कुल सही। यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव महज कुछ समय के लिए ही रहता है। अंत में, फैक्ट्स सामने आ ही जाते हैं।”

यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म गुजरात के चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म की कहानी समर कुमार (विक्रांत) नाम के एक हिंदी एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे अंग्रेजी पत्रकार हेय नजरों से देखते हैं। वहीं दूसरी तरफ मनिका राजपुरोहित (रिद्धि डोगरा) एक तेजतर्रार और लोकप्रिय न्यूज एंकर हैं जो अपने बॉस के इशारों पर झूठी रिपोर्टिंग करती हैं।

समर को गोधरा कांड का सच उजागर करने के लिए पुख्ता सबूत हाथ लगते हैं, लेकिन मीडिया के भीतर फैले भ्रष्टाचार और झूठी खबरें दिखाने की साजिश उसे बड़ा खतरा बनाकर पेश करती हैं। अब तक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 19.57 करोड़ रुपए कमा चुकी है। दर्शकों और समीक्षकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।