डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। इसने देश-विदेश में रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल करते हुए जबरदस्त कमाई की। वैसे तो इस फिल्म के हर एक्टर को इसमें नोटिस किया गया, लेकिन विलेन के रूप में बॉबी देओल ने छोटे से रोल में ही जान डाल महफिल लूट ली। उनके कोई डायलॉग नहीं थे, क्योंकि उनका किरदार ‘अबरार’ गूंगा था। इसके बावजूद बॉबी ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। कह सकते हैं कि यह बॉबी की बड़े पर्दे पर कमबैक मूवी थी।
आज रविवार (1 दिसंबर) को ‘एनिमल’ को रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है। बॉबी ने इस खास मौके पर फिल्म के लिए इंस्टाग्राम पर स्पेशल पोस्ट शेयर की। बॉबी ने सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए अपनी भावनाओं का भी इजहार किया। बॉबी ने लिखा, “एनिमल के एक साल का जश्न। अबरार की यात्रा ने मुझे आप सभी के करीब ला दिया और जितना मैंने सोचा था उससे कहीं अधिक प्यार, आशीर्वाद और अवसर दिया। इसे मेरे लिए इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद।”
बॉबी ने कुल 10 तस्वीरें अपलोड की। इसमें वे अपने किरदार में नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर गंभीरता साफ देखी जा सकती है। काम के मोर्चे पर बॉबी अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा निर्देशित डेब्यू वेब सीरीज 'स्टारडम' में दिखेंगे। इसके अलावा वे ‘एनिमल’ के दूसरे पार्ट 'एनिमल पार्क' में भी नजर आएंगे। साल 1995 में आई ‘बरसात’ मूवी के साथ डेब्यू करने वाले बॉबी (55) को बॉलीवुड में करीब 3 दशक हो चुके हैं। जहां तक ‘एनिमल’ की बात है तो उसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी ने भी अपनी चमक बिखेरी थी।
कुछ फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं धर्मेंद्र और जया बच्चनगुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को फैंस से जुड़े रहना काफी पसंद है। वे उनका दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ते। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर फोटो या वीडियो के रूप में पोस्ट शेयर करते हैं। अब धर्मेंद्र (88) ने उनके साथ कुछ फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस जया बच्चन (76) की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे भी साथ हैं।
धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो अपलोड की है। यह ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म के सेट की लग रही है। दोनों ने इस फिल्म में साथ काम किया था, जो पिछले साल रिलीज हुई थी। धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, “गुड्डी, हमेशा मेरी प्यारी गुड्डी रहेंगी। वह एक वर्ल्ड क्लास आर्टिस्ट हैं और हमेशा मेरी तारीफ करती हैं। गुड्डी से लेकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तक।”
धर्मेंद्र और जया की साथ में पहली फिल्म साल 1971 में आई ‘गुड्डी’ थी। इसमें जया ने एक स्कूल गर्ल का रोल किया था, जिसका धर्मेंद्र पर क्रश था। बता दें धर्मेंद्र और जया को ‘चुपके चुपके’ (1975), ‘समाधि’ (1972), ‘पिया का घर’ (1972), ‘फागुन’ (1973) और ‘शोले’ (1975) जैसी फिल्मों में भी साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला।