
एक्ट्रेस नीतू कपूर इन दिनों भले ही बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन वह अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अपडेट देती रहती हैं। नीतू अक्सर अपने दिवंगत पति सुपरस्टार ऋषि कपूर की याद करती दिखती हैं। उन्होंने आज रविवार (13 अप्रैल) को फिर से ऋषि को याद किया। उन्होंने अपनी सगाई के 46 साल पूरे होने पर ऋषि के साथ एक फोटो पोस्ट की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। नीतू ने इंस्टा स्टोरी पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर की झलक दिखाई है।
इसमें वह ऋषि के साथ नजर आ रही हैं। ऋषि ब्लैक आउटफिट में हैं, जबकि नीतू व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कपल को मुस्कुराते हुआ देखा जा सकता है। नीतू ने कैप्शन में लिखा, “हमारी इसी दिन साल 1979 में सगाई हुई थी।” उन्होंने दो पिंक हार्ट इमोजी के साथ आगे लिखा कि टाइम कितनी जल्दी बीत गया। बता दें नीतू और ऋषि की पहली मुलाकात साल 1970 में फिल्म ‘जहरीला इंसान’ के सेट पर हुई थी। उन्होंने 22 जनवरी 1980 को शादी कर ली थी। उनके बेटी रिद्धिमा और बेटा रणबीर कपूर हैं।
बता दें 1970 और 80 के दशक में नीतू और ऋषि ने ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘खेल खेल में’, ‘रफूचक्कर’, ‘कभी कभी’, ‘बेशरम’ सहित कई फिल्मों में साथ काम किया। ऋषि का 30 अप्रैल 2020 को 67 साल की उम्र में निधन हो गया। वे ल्यूकेमिया से पीड़ित थे और उनका न्यूयॉर्क में लंबे समय तक इलाज चला था।
किसी पाकिस्तानी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के सवाल पर सुष्मिता ने दिया यह जवाबपूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। सुष्मिता इन दिनों फिल्मों में तो कम ही नजर आती हैं, लेकिन उन्होंने वेब सीरीज में दमदार एक्टिंग के माध्यम से ओटीटी पर धमाल मचा रखा है। हाल ही में जब से पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ फिल्म से बॉलीवुड में होने वाली वापसी की खबरें आई हैं, तब से ही सुष्मिता के किसी पाकिस्तानी फिल्म में काम करने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
अब सुष्मिता ने इस पर रिएक्शन दी है। जब मीडिया ने सुष्मिता से पूछा कि क्या वो किसी पाकिस्तानी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रही हैं या फवाद के साथ काम करने का इरादा रखती हैं, तो अभिनेत्री ने बड़े ही स्पष्ट अंदाज में जवाब दिया। सुष्मिता ने कहा कि फवाद एक टैलेंटेड एक्टर हैं। मैंने उनकी कई परफॉर्मेंस देखी हैं, खासकर 'कपूर एंड सन्स' और 'हमसफर' में। किसी भी फिल्म का हिस्सा बनने से पहले मैं कंटेंट देखती हूं। अभी तक मुझे पाकिस्तान से कोई ऑफिशियल ऑफर नहीं मिला है।
मुझे खुशी है कि दोनों देशों की फिल्म इंडस्ट्रीज एक-दूसरे के काम की सराहना करती है। पर अभी कोई ऐसा प्रोजेक्ट नहीं है जिसमें मैं काम कर रही हूं। अफवाहों से ज्यादा मैं अपने काम से जवाब देना पसंद करती हूं। सुष्मिता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम कई सेलेब्स के साथ जुड़ा है लेकिन वह अभी तक अनमैरिड हैं। उन्होंने दो बेटियां गोद ली हुई हैं।