2 News : इन दो सुपरस्टार ने रश्मिका को बताया अपना क्रश, इस एक्टर की दादी के निधन पर भावुक हुईं रुपाली

‘एनिमल’ फेम साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की लोकप्रियता इस समय चरम पर है। रश्मिका को चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फैंस उनकी एक्टिंग के साथ खूबसूरती पर भी फिदा हैं। हाल ही में रश्मिका की फिल्म 'कुबेर’ रिलीज हुई है, जिसे शानदार रिस्पोंस मिल रहा है। इस फिल्म के डायरेक्टर शेखर कम्मुला हैं। इस बीच दो साउथ इंडियन सुपरस्टार चिरंजीवी और नागार्जुन ने हाल ही में रश्मिका की जमकर तारीफ कर डाली।

नागार्जुन ने एक इवेंट के दौरान कहा, “रश्मिका को स्क्रीन पर देखकर मुझे श्रीदेवी की फिल्म 'क्षणा क्षणम' की याद आ गई। इतने सारे फ्रेम, इतनी अच्छी, रश्मिका।” यह सुन रश्मिका की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। साथ ही नागार्जुन ने कहा, “लोग ‘पुष्पा’ की वजह से रश्मिका को नेशनल क्रश कहते हैं। खैर, वह इस फिल्म की वजह से नेशनल क्रश और नाग की क्रश भी है। तुम फिल्म में बहुत खूबसूरत हो। हम सभी तुमसे प्यार करते हैं।” तब चिरंजीवी ने कहा, “नागार्जुन, रश्मिका ना केवल आपकी क्रश हैं, बल्कि मेरी भी क्रश हैं।”

बता दें नागार्जुन इससे पहले भी रश्मिका की तारीफ कर चुके हैं। ‘कुबेर’ के गाने ‘पिप्पी पिप्पी डम डम डम’ के ऑडियो लॉन्च पर नागार्जुन ने रश्मिका को टैलेंट का पावरहाउस बताते हुए कहा था कि मेरा मतलब है, अगर आप पिछले तीन वर्षों में उसकी फिल्मोग्राफी देखें, तो यह बेहतरीन है। हममें से कोई भी 2000-3000 करोड़ के अभिनेता नहीं हैं, दोस्तों। ये वही है। यह वही है जिसने हम सभी को हरा दिया! उल्लेखनीय है कि धनुष, नागार्जुन व रश्मिका की फिल्म ‘कुबेर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसमें धनुष के डबल रोल हैं। फिल्म की टक्कर ‘हाउसफुल 5’ और ‘सितारे जमीन पर’ से हो रही है।

‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली की बड़ी फैन थीं विराज गेहलानी की दादी

मनोरंजन जगत से एक दुखद समाचार सामने आ रहा है। कॉमेडियन और एक्टर विराज गेहलानी की दादी का निधन हो गया है। वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चित थीं। वह टीवी शो ‘अनुपमा’ की बड़ी फैन थीं। उनके एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के साथ कई वीडियो वायरल हुए हैं। उनके निधन की जानकारी रुपाली ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। वह स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं और कुछ समय पहले अस्पताल में भर्ती हुई थीं। रुपाली ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर करके लिखा, “आपकी याद आएगी।”

विराज की दादी रुपाली को काफी पसंद करती थीं। इस महीने की शुरुआत में रुपाली उनसे मिलने अस्पताल भी गई थीं। जब रुपाली उनसे मिलने के लिए उनके घर गई थीं उस समय विराज ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि जबसे एक्ट्रेस को उनकी दादी की तबीयत के बारे में पता चला, तो वह लगातार हालचाल पूछती रहती थीं। वह अपने शूट से समय निकालकर कांदिवली स्थित उनके घर आईं और दादी उनसे मिलकर बहुत खुश हुईं। विराज ने इस मुलाकात को सुपरहीरो से मिलने जैसा बताया था।