
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम एक्टर राम कपूर टीवी के साथ सिनेमा में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। वे अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चाओं में रहते हैं। अब राम ओटीटी पर डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं। अपकमिंग वेब सीरीज ‘मिस्त्री’ से राम एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। इसमें राम के साथ एक्ट्रेस मोना सिंह भी हैं। अपना वजन काफी कम करने के बाद राम पहली बार किसी प्रोजेक्ट में काम करते हुए नजर आएंगे। हालांकि इससे पहले ही राम ने अपने लिए मुसीबत खड़ी कर ली। ‘मिस्त्री’ की रिलीज में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और जियो हॉटस्टार की टीम ने सीरीज के प्रमोशन से राम का नाम हटा दिया है।
सीरीज 27 जून को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि जुहू के जेडब्ल्यू मैरियट में मीडिया से बातचीत के दौरान राम ने कुछ भद्दी टिप्पाणियां कर दीं। राम ने ने ‘मिस्त्री’ के प्रमोशन के दौरान भद्दे और सेक्शुअली कमेंट्स किए, जिन्हें सुन सभी लोग हैरान रह गए। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक जियो हॉटस्टार से जुड़े सूत्र ने बताया कि राम की आवाज की टोन और उनका मजाक काफी अनप्रोफेशनल थे। वे लगातार इंटरव्यू दे रहे थे। एक समय पर काम के दबाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें ‘गैंगरेप’ जैसा महसूस हो रहा है।
यह टिप्पणी उस समय की गई जब एक पत्रकार अपना माइक सेट कर रही थी। खुद पत्रकार ने इस बात की पुष्टि की है। राम यहीं नहीं रुके। उन्होंने जियो हॉटस्टार और पब्लिक रिलेशन टीम संग बातचीत के दौरान भी उनके आउटफिट और परिवार के खिलाफ भी भद्दे कमेंट किए। एक एग्जिक्यूटिव ने कहा कि राम ने मेरी कलीग की ड्रेस देखी और उसकी लंबाई की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये कपड़ा मेरा ध्यान भटका रहा है। जियो हॉटस्टार के एक और कर्मी ने बताया कि राम की लगातार भद्दी टिप्पणियों से हमारी टीम हैरान रह गई।
एक बार फिर से अभिषेक की तारीफ करने पर यूजर ने अमिताभ को घेरा और पूछा सवालसदी के महानायक माने जाने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हमेशा खबरों में रहते हैं। काम में जबरदस्त बिजी होने के बावजूद अमिताभ सोशल मीडिया के लिए भी समय जरूर निकालते हैं। वे खुद से जुड़ी अपडेट देने के साथ विभिन्न मामलों पर रिएक्शन भी देते हैं। अक्सर देखा गया है कि वे अपने बेटे एक्टर अभिषेक बच्चन की तारीफ करते नजर आते हैं, खासकर उनकी फिल्मों के रिलीज के दौरान। हाल ही में एक यूजर ने उनसे सवाल किया कि वे अपनी पत्नी जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी श्वेता नंदा की सार्वजनिक तौर पर सराहना क्यों नहीं करते?
इसका जवाब देने से बिग बी जरा भी नहीं चूके। दरअसल उन्होंने अपने बंगले जलसा के बाहर उनसे मिलने आए फैंस को अभिवादन करते हुए अपनी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। तस्वीरों के साथ अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, 'हां, मैं अभिषेक की तारीफ करता हूं...तो?' इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, “तो आपको भी अपनी बेटी, बहू और पत्नी की भी ऐसे ही तारीफ करनी चाहिए।” इस पर अमिताभ ने जवाब दिया, “हां, मैं दिल से उनकी तारीफ करता हूं…लेकिन सार्वजनिक रूप से नहीं…यह महिलाओं के प्रति सम्मान है।”
जैसे ही अमिताभ की यह पोस्ट सामने आई, इस पर लोगों की रिएक्शन आने लगी। कई लोगों ने कहा कि इसके जरिए उन्होंने ट्रॉल को करारा जवाब दिया है। कुछ यूजर्स ने अमिताभ की पोस्ट पर ‘पेड फैंस’ कहकर तंज कसा। इस पर बिग बी ने कहा, “साबित करो! तुम छोटी सोच रखते हो…तुम खुद पैसे देकर अपने फैंस क्यों नहीं लाते?” जब एक यूजर ने जलसा के बाहर खड़े फैंस को 'बेरोजगार' बताया तो अमिताभ ने जवाब में लिखा, “तो उन्हें नौकरी दो? वे जब गेट पर खड़े होते हैं तो प्यार में खड़े होते हैं।”