Sardaar Ji 3: भारतीय फैंस को झटका, अब पाकिस्तान में रिलीज होगी दिलजीत की फिल्म

दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह था। टीज़र लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई थीं, खासकर दिलजीत और नीरू बाजवा की जोड़ी को लेकर। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही फैंस को तगड़ा झटका लग गया है — क्योंकि अब यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी।

फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर्स की एंट्री बनी विवाद की वजह


दरअसल, फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ तीन और पाकिस्तानी एक्टर्स की मौजूदगी के चलते, फिल्म को भारत में बैन किया जा रहा है। यह कदम भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स पर जारी बैन के मद्देनजर लिया गया है। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के शुरुआती टीज़र और शूटिंग की तस्वीरों में हानिया आमिर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी। जब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई जिसमें हानिया होने का दावा किया गया, तो दिलजीत ने सिर्फ एक फोटो पर सफाई दी लेकिन पूरे मामले से सीधे तौर पर कुछ भी स्वीकार नहीं किया।

ओवरसीज में होगी रिलीज, भारत में नहीं

‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर जब दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तभी यह साफ हो गया कि फिल्म में हानिया आमिर की मौजूदगी है। इसके बाद से ही विवादों ने जोर पकड़ लिया। नतीजतन, मेकर्स ने भारत में फिल्म की रिलीज टालने का निर्णय लिया है और इसे अब केवल ओवरसीज मार्केट में रिलीज किया जाएगा। इतना ही नहीं, फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर भी उपलब्ध नहीं है, जिससे स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि फिल्म को लेकर कहीं न कहीं दबाव जरूर है।

क्या पाकिस्तान में रिलीज होगी फिल्म?

अब लोगों के मन में एक सवाल गूंज रहा है – क्या ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होगी? इस पर रिपोर्ट्स के मुताबिक, सियासत डॉट कॉम ने दावा किया है कि फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज की मंजूरी मिल गई है। हालांकि, इस पर न तो फिल्म मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है, न ही इस बात की पुष्टि की गई है।

फैंस की उम्मीदों को लगा झटका, सोशल मीडिया पर नाराज़गी


फिल्म के भारत में रिलीज न होने की खबर से दिलजीत दोसांझ के फैंस खासे नाराज़ और निराश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने तो इसे फैंस के साथ धोखा तक करार दे दिया। अब देखना ये होगा कि मेकर्स इस पर क्या सफाई देते हैं और क्या किसी वैकल्पिक रिलीज का रास्ता खुलता है या नहीं।