2 News : सोनाक्षी ने भाइयों के साथ अनबन को लेकर दी रिएक्शन, सास का ख्याल रखते जहीर का वीडियो वायरल

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर अफवाहें उड़ी थीं कि इस खुशी के मौके पर जुड़वां भाई लव-कुश ने समारोह में शिरकत नहीं की थी। सोनाक्षी ने अब भाइयों के साथ अनबन की अफवाहों पर बात की है। सोनाक्षी ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा कि मैं इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देतीं। मैं इन्हें ज्यादा सोचती भी नहीं। इस तरह से सोनाक्षी ने खुलकर कुछ भी बताने के बजाय गोलमोल जवाब दिया। सोनाक्षी ने अपनी नई फिल्म ‘निकिता रॉय’ में भाई कुश सिन्हा के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताया। बता दें यह कुश की डायरेक्टर के रूप में पहली फिल्म है।

सोनाक्षी ने कहा कि सेट पर पहुंचते ही मैं पूरी तरह काम के मूड में आ जाती हूं। मैंने कई नए डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। मैं हमेशा उनकी हर तरह से मदद करती हूं, चाहे वह मेरा 15 साल का अनुभव हो या समझ। नए डायरेक्टर्स नई एनर्जी और नजरिया लाते हैं, जो मुझे रोमांचित करता है। कुश अपनी फिल्म को लेकर शुरू से स्पष्ट थे। उनकी इस स्पष्टता ने शूटिंग को आसान और मजेदार बना दिया। जब सोनाक्षी से पूछा गया कि क्या सेट पर भाई-बहन के बीच कोई झगड़ा हुआ, तो वह हंसते हुए बोलीं, “नहीं, बिल्कुल नहीं। मुझे लगा था शायद कोई छोटी-मोटी तकरार हो, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

सेट पर इतना काम होता है कि छोटी बातों के लिए समय ही नहीं मिलता।” उल्लेखनीय है कि सोनाक्षी की एक्टर जहीर इकबाल के साथ शादी के बाद उनकी से अनबन की अफवाहें शुरू हुई थीं। वे दोनों शादी में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर परिवार में तनाव की चर्चाएं होने लगीं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भाइयों को सोनाक्षी की अंतरधार्मिक शादी से दिक्कत थी। ‘निकिता रॉय’ मूवी की बात करें तो इसमें सोनाक्षी के साथ परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नायर हैं। फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शादी की पहली सालगिरह पर परिवार के साथ जश्न मनाने रेस्टोरेंट पहुंचे जहीर और सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को रजिस्टर मैरिज की थी। दोनों ने सोमवार को अपनी फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी फैमिली के साथ सेलिब्रेट की। अब सोशल मीडिया पर जहीर का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा। इसमें जहीर अपनी सास पूनम सिन्हा के साथ दिख रहे हैं। जहीर सास को कार तक ड्रॉप करने आते हैं। इस बीच वो पैपराजी को पोज भी देते हैं। इसके बाद जहीर, पूनम को गाड़ी में बैठाते हैं और उनके पैर छूते हैं। जहीर का ये जैस्चर फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

वे मुंबई के एक रेस्टोरेंट में पहुंचे थे। इस दौरान जहीर-सोनाक्षी बेहद खुश नजर आए। दोनों ने ही व्हाइट कलर का मैचिंग आउटफिट पहना था। वहां मौजूद सभी लोग उन्हें बधाई देते दिखे। इस दौरान सोनाक्षी और जहीर की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। कपल ने कैमरे के सामने एक-दूसरे के साथ जमकर पोज भी दिए। सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पति पर प्यार लुटाया। सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं।

एक तस्वीर में सोनाक्षी कैमरे के लिए पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि जहीर पेस्ट्री पर पिघली हुई चॉकलेट डाल रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में वे सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा प्रचलित 'खामोश' पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा, “1 साल के पति और 8 साल के बॉयफ्रेंड को हैप्पी एनिवर्सरी। आई लव यू सो मच। मैं फूट पड़ूंगी।”