
बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म Sitaare Zameen Par ने शानदार शुरुआत के बाद चौथे दिन झटका खा लिया है। इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों के दिल को छू लिया, एक ओर जहां इसकी भावुकता ने रुलाया, वहीं दूसरी ओर इसके हल्के-फुल्के पलों ने लोगों को खूब हंसाया। शायद यही वजह है कि आमिर को इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। लेकिन सोमवार को आई कमाई की रिपोर्ट ने उनकी इस परफेक्शन को थोड़ा सा हिला दिया है।
मंडे टेस्ट में फिल्म की हालत पतली!जानकारों के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 90 करोड़ रुपये है। पहले दिन धीमी शुरुआत के बावजूद दूसरे और तीसरे दिन जबरदस्त उछाल देखने को मिला। मगर मंडे यानी चौथे दिन की कमाई थोड़ी चिंताजनक रही। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने सोमवार को सिर्फ 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह गिरावट फिल्म के भविष्य को लेकर थोड़ी चिंता जरूर पैदा करती है।
पहले चार दिनों का रिपोर्ट कार्ड देखें तो: पहला दिन: ₹10.7 करोड़
दूसरा दिन: ₹20.2 करोड़
तीसरा दिन: ₹27.25 करोड़
चौथा दिन: ₹8.50 करोड़
कुल कमाई: ₹66.65 करोड़ (भारत नेट)बजट निकालने से अब कितनी दूर हैं सितारे?आमिर खान की टीम को अब भी उम्मीद है कि फिल्म आने वाले दिनों में रफ्तार पकड़ लेगी। 90 करोड़ के बजट के मुकाबले फिल्म को अब लगभग 24 करोड़ रुपये और कमाने होंगे ताकि यह 'हिट' टैग हासिल कर सके। अगर हफ्तेभर फिल्म की कमाई 5 करोड़ से ऊपर बनी रहती है, तो बजट का आंकड़ा पार करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।
‘कुबेरा’ को कड़ी टक्करSitaare Zameen Par के साथ ही रिलीज़ हुई धनुष और रश्मिका मंदाना की फिल्म कुबेरा की हालत बॉक्स ऑफिस पर खास अच्छी नहीं रही। भले ही ओवरसीज़ में फिल्म अच्छा कर रही हो, लेकिन भारत में चौथे दिन सिर्फ ₹6.50 करोड़ का कलेक्शन ही हो पाया है। कुल मिलाकर इसकी भारतीय कमाई ₹55.10 करोड़ तक पहुंची है।
‘लाल सिंह चड्ढा’ से बेहतर प्रदर्शनआमिर खान की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की यादें अब भी ताज़ा हैं, जब फिल्म ने पहले मंडे को महज़ ₹7.87 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में Sitaare Zameen Par का 8.50 करोड़ का कलेक्शन उस फ्लॉप प्रदर्शन से एक कदम आगे माना जा सकता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि आमिर ने पिछली नाकामी से कुछ सीख ली है।