
‘विवाह’ फेम एक्ट्रेस अमृता राव की बहन प्रीतिका राव भी एक्टिंग की दुनिया से ही वास्ता रखती हैं। प्रीतिका को खास पहचान कलर्स के सीरियल 'बेइंतहा' से मिली, जिसमें उन्होंने ‘आलिया जैन अब्दुल्लाह’ का रोल प्ले किया था। प्रीतिका इसके अलावा भी कई सीरियल, फिल्में और म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। हालांकि काफी समय से वह स्क्रीन से दूर हैं। अब हाल ही में वह अपनी एक पोस्ट को लेकर फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं। इसमें वह एक सोशल मीडिया यूजर को लताड़ पिला रही है। दरअसल प्रीतिका जब 'बेइंतहा' में काम कर रही थीं, तो उस दौरान उनका नाम उनके को-स्टार एक्टर हर्षद अरोड़ा के साथ जोड़ा गया था।
अब एक इंस्टाग्राम यूजर ने हर्षद के साथ प्रीतिका का एक प्राइवेट वीडियो शेयर कर दिया। इससे प्रीतिका भड़क गईं और उन्होंने यूजर की क्लास लगा दी। रेडिट पर प्रीतिका की यूजर के साथ चैट का कथित स्क्रीनशॉट सामने आया, जो खूब वायरल हो रहा है। प्रीतिका ने यूजर को मैसेज किया, “शर्म आनी चाहिए ऐसे वीडियो को अपने पेज पर डालने के लिए। मेरे बार-बार अनुरोध करने के बाद भी, आपने मेरा वीडियो उस आदमी के साथ पोस्ट किया, जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है!” इसके साथ ही प्रीतिका ने एक नोट लिखकर अपनी बात खत्म की।
प्रीतिका ने लिखा, “आप मेरी आत्मा की इच्छा के विरुद्ध कुछ कर रहे हैं! कर्मा आपका है!!! इसका सामना करें!” बता दें प्रीतिका ने अपने करिअर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। फिर उन्होंने साल 2010 में आई फिल्म ‘चिक्कू बुक्कू’ से तमिल इंडस्ट्री में कदम रखा। तमिल और कन्नड़ इंडस्ट्री में काम करने के बाद प्रीतिका ने साल 2013 में छोटे पर्दे पर एंट्री ली। साल 2013 में वो सीरियल ‘बेइंतहा’ और ‘फिर लव का है इंतजार’ और ‘लाल इश्क’ जैसे शो में नजर आईं।
कमाल आर खान के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ट्रॉलकेआरके के नाम से मशहूर एक्टर व फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। सबसे पहले वे बिग बॉस में हिस्सा लेकर सुर्खियों में आए थे। केआरके जो मन में आता है वह कहते हैं और उन्हें इस बात की परवाह नहीं कि कोई उनका बुरा तो नहीं मान जाएगा। ऐसे में वे सुपरस्टार सलमान खान सहित कई लोगों से पंगा भी ले चुके हैं। इस बीच उन्होंने अपनी आखिरी ख्वाहिश जाहिर की है।
केआरके ने अपने X (ट्विटर) पर पहले मौत के बारे में एक ट्वीट किया और इसके बाद बताया कि वो चाहते हैं कि उनकी मौत प्लेन क्रैश में हो, जिससे कोई उनके शव को दफना या जला ना सके। केआरके ने लिखा, “मेरी आखिरी इच्छा है कि मैं प्लेन क्रैश में मरूं। मैं नहीं चाहता लोग मेरी बॉडी को दफनाएं, मैं नहीं चाहता लोग मेरी बॉडी को जलाएं। अगर लोगों को मेरी बॉडी ना मिले तो मुझे खुशी होगी।”
केआरके ने दूसरे ट्वीट में लिखा, “मौत इस दुनिया का आखिरी सच है। जो भी दुनिया में आया है, उसे वापस जाना ही है। इसलिए मैं वास्तव में समझ नहीं पा रहा हूं कि कुछ लोग मौत से इतना क्यों डरते हैं।’ फिर सलमान का नाम बिगाड़ते हुए लिखा, “लुक्खा बिश्नोई मुझे डराकर दिखाए!” अब केआरके की पोस्ट देख लोग उन्हें ट्रॉल कर रहे हैं।