कपिल के शो को अलविदा कहने की असली वजह बताई अली असगर ने, फैंस रह गए हैरान!

साल 2013 में जब कपिल शर्मा पहली बार अपनी कॉमेडी टीम के साथ छोटे पर्दे पर आए, तो उन्होंने हंसी की दुनिया में तहलका मचा दिया। उस टीम का एक अहम चेहरा थे एक्टर अली असगर, जिन्होंने 'दादी' का किरदार निभाया था। ये रोल इतना फेमस हो गया कि लोगों ने उन्हें दादी के रूप में ही पहचानना शुरू कर दिया। अली की कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

धीरे-धीरे कपिल का शो अपग्रेड हुआ और इसका नाम बदलकर ‘द कपिल शर्मा शो’ रख दिया गया, जिसे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया गया। यहां भी अली असगर को फीमेल कैरेक्टर्स में ही देखा गया, और दर्शकों ने उन्हें पहले से भी ज्यादा प्यार दिया। लेकिन फिर अचानक वो शो से गायब हो गए। यह सवाल लंबे वक्त से लोगों के दिलों में था कि जब अली असगर इतनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रहे थे, तो उन्होंने शो क्यों छोड़ा?

इस सवाल का जवाब हाल ही में अली असगर ने लल्लनटॉप सिनेमा को दिए एक इंटरव्यू में ईमानदारी से दिया। उन्होंने कहा, “नहीं, ऐसा नहीं है कि मेरी कपिल से कोई अनबन हुई थी। सच्चाई ये है कि मैं उस फीमेल किरदार को निभाते-निभाते थक चुका था। मैं मानता हूं कि लोग मुझे उस गेटअप में बहुत पसंद करते थे, लेकिन अब वो मेरे लिए बोरिंग और रिपिटेटिव हो गया था।”

उन्होंने याद किया, “जब मैं ‘कॉमेडी सर्कस’ में कपिल के साथ काम कर रहा था, तब भी अक्सर मुझे ही महिला किरदार दिया जाता था। और जब हम 'द कपिल शर्मा शो' में आए, वहां भी मैं ‘दादी’ बन गया। शुरुआत में मजा आता था, पर धीरे-धीरे ये एक सांचे में ढलता चला गया।”

अली ने आगे बताया, “मान लीजिए कि हमने 26 एपिसोड्स किए, तो उनमें से 18-20 एपिसोड्स में मैं ही फीमेल कैरेक्टर निभा रहा था। चाहे कोई स्टेज शो हो या इवेंट — हर बार मुझसे वही किरदार करने की डिमांड होती थी। लोगों ने मुझे दादी के रूप में ही देखना शुरू कर दिया, यहां तक कि पब्लिक में भी मुझे उसी नाम से बुलाया जाने लगा।”

इसलिए उन्होंने खुद से फैसला लिया कि अब वक्त है कुछ नया करने का। “मुझे लगा कि अब बदलाव जरूरी है, वरना मैं एक ही छवि में सिमट कर रह जाऊंगा। इसलिए मैंने शो छोड़ दिया। ऊपर वाले की मेहरबानी रही कि उसके बाद भी मुझे कभी काम की कमी नहीं हुई, और आज भी मैं अपने काम से संतुष्ट हूं,” अली ने आत्मविश्वास के साथ कहा।

उनकी यह साफगोई न सिर्फ उनके फैंस को जवाब देती है, बल्कि बताती है कि एक कलाकार को भी अपनी सीमाओं को तोड़ते रहना चाहिए ताकि वो खुद को न दोहराए, बल्कि हर बार नया दे पाए।