अंतरिक्ष में एलियंस की खोज के लिए शुरू हुआ सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप

By: Ankur Thu, 16 Jan 2020 09:14:41

अंतरिक्ष में एलियंस की खोज के लिए शुरू हुआ सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप

वर्तमान समय में विज्ञान बहुत तरक्की कर चुका हैं और नई खोज की ओर अग्रसर हो रहा हैं। इसके लिए कई नए उपकरण बनाए जा रहे हैं जो खोज को सफल बनाने में मदद करें। ऐसा ही एक अनोखा उपकरण चीन में शुरू किया गया हैं जो कि दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप हैं। सितंबर 2016 से यह रेडियो टेलीस्कोप ट्रायल पर था और लंबे ट्रायल के बाद इसे शुरू किया गया हैं। इस रेडियो टेलीस्कोप को बनाने का मकसद अंतरिक्ष में जीवन की खोज करना है। इसके अलावा यह एलियंस का भी पता लगाएगा। इसे अंतरिक्ष की आंख कहकर भी पुकारा जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुइझोऊ प्रांत में पहाड़ी पर स्थापित यह रेडियो टेलीस्कोप 20 साल में बनकर तैयार हुआ है। इसे बनाने में अमेरिका, ब्रिटेन और पाकिस्तान समेत 10 देशों के वैज्ञानिकों ने मदद की है। इसमें 1207 करोड़ रुपये का खर्च आया है। चीन का यह टेलीस्कोप एक सेकंड में 38 गीगाबाइट (जीबी) डाटा जुटाने में सक्षम है।

weird news,weird incident,largest radio telescope,china,search aliens ,अनोख खबर, अनोखा मामला, सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप, चीन, एलियंस की खोज

दुनिया का सबसे बड़ा और संवेदनशील यह रेडियो टेलीस्कोप प्यूर्टोरिका की अरेसिबो ऑब्जर्वेटरी से 2।5 गुना संवेदनशील है। बता दें कि प्यूर्टोरिका स्थित ऑब्जर्वेटरी में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सिंगल-डिश रेडियो टेलीस्कोप स्थापित है।

इस टेलीस्कोप का नाम फाइव हंड्रेड मीटर अपर्चर स्फेरिकल रेडियो टेलीस्कोप यानी फास्ट है। 4450 पैनल वाला यह टेलीस्कोप आकार में 30 फुटबॉल मैदान के बराबर है। इसकी अंतरिक्ष रेंज चार गुना ज्यादा है। यह अब तक करीब 44 पल्सर की खोज कर चुका है। दरअसल, पल्सर तेजी से घूमने वाला न्यूट्रॉन या तारा होता है, जो रेडियो तरंग और विद्युत चुंबकीय विकिरण उत्सर्जित करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com