कांग्रेस के काम से खुश होकर इस पिता ने रख डाला अपने बेटे का ये नाम, हो रही है चर्चा
By: Priyanka Maheshwari Wed, 22 Jan 2020 1:01:19
अक्सर लोग अपने बच्चों का नाम या तो किसी फिल्म स्टार के नाम पर रखते है या फिर किसी बड़ी हस्ती के नाम पर लेकिन राजस्थान में रहने वाले एक पिता ने अपने नवजात बेटे का नाम ऐसा रखा जिसकों लेकर सब जगह चर्चा हो रही है। उदयपुर में रहने वाले विनोद जैन ने अपने बेटे का नाम 'कांग्रेस जैन' रखा। उन्होंने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम कांग्रेस रखा। दरअसल, विनोद जैन उदयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री के कार्यालय में एक मीडिया अधिकारी के रूप में काम कर रहे है। विनोद जैन का कहना है कि उनका पूरा परिवार कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है और वो चाहते हैं कि उनकी आने वाली पीढ़ी भी उनके ही नक्शेकदम पर चलती रहे, इसलिए उन्होंने पार्टी के नाम पर अपने बच्चे का नाम रखा।
विनोद जैन ने कहा कि मेरे परिवार के कुछ सदस्य बच्चे को कांग्रेस बुलाना चाहते थे। मेरे बेटे का जन्म जुलाई में हुआ था और उसके जन्म प्रमाण पत्र में कुछ महीने लग गए। आज राज्य सरकार ने उसका जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया। अब उसको कांग्रेस जैन के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मैंने बच्चे का नाम बड़ी ही उम्मीदों के साथ रखा है। मैं चाहता हूं कि जब मेरा बच्चा बड़ा हो तो वो भी कांग्रेस पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाए।
उन्होंने कहा मैं अशोक गहलोत से प्रेरित हूं और मैं अशोक गहलोत के साथ हूं। मुझे लगता है कि जब मेरा बच्चा 18 साल का हो जाएगा तो वह भी राजनीतिक करियर शुरू करेगा।
जुलाई 2019 में जन्मे, कांग्रेस जैन विनोद जैन की दूसरी संतान है, जो पहली बेटी के जन्म के 18 साल बाद पैदा हुआ।