दुबई : महिला ने सोशल साइट्स पर खुद को बताया दुखयारी, भीख मांगकर 17 दिन में कमाए 35 लाख रूपये, गिरफ्तार

By: Priyanka Maheshwari Tue, 11 June 2019 6:20:25

दुबई : महिला ने सोशल साइट्स पर खुद को बताया दुखयारी, भीख मांगकर 17 दिन में कमाए 35 लाख रूपये, गिरफ्तार

सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल इन दिनों भीख मांगने के लिए भी किया जा रहा है। सऊदी अरब अमीरात के दुबई में रहने वाली एक महिला ने सोशल साइट्स पर खुद को दुखयारी बताकर 17 दिन में 50 हजार डॉलर यानी तकरीबन 35 लाख रुपये कमा लिए। महिला ने इमोशनल पोस्ट और फोटोज़ शेयर कर लोगों को खुद के बैंक अकाउंट में पैसे दलवाने के लिए कहा। महिला की कथित दुखभरी कहानी से लोगों दिल पसीज गया और महिला ने 17 दिनों में उसने 35 लाख रुपये जुगाड़ कर लिए। लेकिन महिला की यह जालसाजी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी और उसके पूर्व पति ने उसकी पोल खोल दी। अब महिला जेल की सलाखों के पीछे है।

online beggers,crowd funding,united arab emirats,weird story,weird news,omg news ,संयुक्त अरब आमीरात,ऑनलाइन भीख,क्राउड फंडिंग,अजब गजब खबरे हिंदी में

यूएई के अखबार 'खलीज टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के डायरेक्टर ब्रिगेडियर जमाल अल सलेम अल जल्लाफ ने कहा कि महिला ने ऑनलाइन खाते खोलकर और अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर की। खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बताया और बच्चों की परवरिश के लिए आर्थिक मदद मांगी।

खुद को दुखयारी बताकर की ठगी

ब्रिगेडियर अल जल्लाफ ने कहा, 'वह लोगों को सोशल मीडिया पर बता रही थी कि वह तलाकशुदा है और अपने बच्चों के लिए पैसे की जरूरत है। लेकिन उसके पूर्व पति ने पुलिस को ई-क्राइम प्लेटफॉर्म के जरिए सूचित किया। उन्होंने साबित किया कि बच्चे उसके साथ रह रहे थे।'

क्राउड फंडिंग से आया भीख मांगने का आइडिया

बता दे, विदेशों में ऑनलाइन दान का चलन बढ़ा है। इसे क्राउंड फंडिंग कहा जाता है। इसी तरीके को अपनाकर महिला ने ऑनलाइन भीख की अपील की ।हालांकि, महिला के पति ने इस ई-क्राइम प्लेटफॉर्म में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com