अनूठे तरीके से प्लास्टिक कचरे का किया जा रहा उपयोग, लकड़ी बनाकर फर्नीचर में होगा इस्तेमाल

By: Ankur Sat, 18 Jan 2020 09:08:14

अनूठे तरीके से प्लास्टिक कचरे का किया जा रहा उपयोग, लकड़ी बनाकर फर्नीचर में होगा इस्तेमाल

वर्तमान समय में हर देश के सामने प्लास्टिक कचरे का निस्तारण करना सबसे बड़ी परेशानी बना हुआ हैं। प्लास्टिक का इस्तेमाल करना लोग बंद नहीं कर पा रहे हैं और इनको समाप्त होने में कई सालों लग जाते हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि प्लास्टिक कचरे का रीसाइकिल कर उपयोग में लिया जाए। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा हैं कनाडा में जहां एक कंपनी ने प्लास्टिक कचरे के रीसाइकिल का एक बहुत ही बढ़िया विकल्प तैयार किया है। यह कंपनी प्लास्टिक के कचरे को रीसाइकिल कर लकड़ी का रूप दे रही है।

कनाडा के नोवा स्कॉटिया प्रांत के हॉलीफैक्स में कुल 80 फीसदी प्लास्टिक कचरे को केवल इसी एक कंपनी के द्वारा रीसाइकिल किया जा रहा है। गुडवुड नामक यह कंपनी प्लास्टिक के कचरे को लकड़ी जैसा रूप दे रही है, जिसका इस्तेमाल बिल्डिंग ब्लॉक बनाने में किया जा रहा है। लकड़ी के तरह ही इन ब्लॉक में भी ड्रिल किया जा सकता है और उनमें कील ठोकी जा सकती है। हॉलीफैक्स के प्रांतीय विधायक कंपनी के इस प्रयास से काफी खुश हैं और वे इसे दोहरी सफलता मान रहे हैं। प्लास्टिक कचरे के निपटान के साथ-साथ लकड़ी का विकल्प मिलने से पेड़ों की कटाई पर भी रोक लग जाएगी।

weird news,weird idea,recycling plastic waste,plastic turns into wood,furniture and building block by plastic ,अनोखी खबर, अनोखा आईडिया, प्लास्टिक कचरे का उपयोग, प्लास्टिक से लकड़ी, प्लास्टिक से फर्नीचर

पीछले साल दिसंबर में ही इस कंपनी ने अपना नाम गुडवुड रखा है। इस कंपनी ने सोबे ग्रॉसरी स्टोर के साथ मिलकर एक ऐसा पार्किंग एरिया तैयार किया था, जो पूरी तरह से प्लास्टिक के कचरे से बना हुआ था। कंपनी के पास आने वाला अधिकतर कचरा प्लास्टिक की थैलियों के रूप में आता है। इसके अलावा यह कंपनी प्लास्टिक के जार व पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक को भी रीसाइकिल करती है।

गुडवुड कंपनी के उपाध्यक्ष माइक चैसी के मुताबिक उनके बनाए उत्पाद से पार्क की बेंच से लेकर पिकनिक टेबल तक तैयार किए जा सकते हैं। कंपनी इस प्रयास में है कि वह अपने बिजनेस मॉडल को अन्य क्षेत्रों में भी फैलाए। माइक चैसी बताते हैं कि प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता है। ऐसे में हमें ऐसे तरीके तलाशने हैं, जिससे यह कचरा संसाधन बन जाए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com