आखिर क्यों नई घड़ियों में दिखाया जाता है एक ही समय, वजह चौकाने वाली
By: Ankur Mundra Sat, 16 Feb 2019 12:30:33
जब भी आप कोई नही घडी खरीदने जाते है या घडी का कोई विज्ञापन देखते हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि सभी घडी में एक ही समय दिखाई देता हैं। जी हाँ, अधिकाँश घड़ियों में समय 10 बज कर 10 मिनट ही दिखाई देता हैं। लेकिन क्या आपने कभी इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश की हैं। आइये आज हम बताते हैं आपको इसके पीछे की वजह जो आपको चौका देगी।
* घड़ी में जब 10:10 हो रहे होते हैं, तब एक संकेत वहां दिखता है 'V' का। ये संकेत विजय और जीत का होता है।
* ऐसा कहा जाता है कि इसी वक़्त 'Abraham Lincoln' की मृत्यु हुई थी। पर इसके बारे में लोगों के मन में भ्रांतियां भी हैं। पर उनकी मौत के समय घड़ी में रात के 10:10 बज रहे थे।
* ऐसा कहा जाता है कि इस समय घड़ी की सुइयां एक संतुलित आकार में होती हैं और मनोविज्ञान के अनुसार 'हम Symmetrical चीज़ों को देखना ज़्यादा पसंद करते हैं।
* जब इस समय आप घड़ी को देखेंगे, तो आपको ऐसा लगेगा कि 'घड़ी मुस्कुरा रही है', आपने हंसने वाली Smiley ज़रूर देखी होगी, घड़ी उस वक़्त बिलकुल ऐसी ही प्रतीत होती है।
* इस समय घड़ी पर मौजूद बाकी सारी चीज़ें, जैसे ब्रांड का नाम, कंपनी का लोगो साफ़ दिखता है। इसलिए ये एक कारण हो सकता है घड़ी में निरंतर ये वक़्त दिखाने का।
* कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि जिस वक़्त पहली घड़ी बनी थी या पूरी हुई थी, उस वक़्त यही समय हो रहा था। इसलिए घड़ी का Default टाइम 10:10 ही सेट कर दिया गया है।