शामला नदी में पानी कम होते ही शिव देते है दर्शन, सभी तरसते हैं इस चमत्कार को देखने के लिए
By: Ankur Mundra Thu, 23 Aug 2018 4:07:28
सावन के इस महीने में सभी भक्तगण भगवान शिव और शिवलिंग की पूजा करते हैं और मंदिरों में शिव के दर्शन करने के लिए जाते हैं। आपने कई जगहों पर शिवलिंग को देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी शिवलिंग को नदी से निकलते हुए देखा है। आपने शायद ही ऐसा देखा होगा, आज हम आपको ऐसी ही एक जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां हज़ारों में शिवलिंग नदी से निकलते हैं और भक्तगण इस चमत्कार को देखने के लिए तरसते हैं। तो आइये जानते हैं इस जगह के बारे में।
आपको ये जानकर हैरानी तो होगी ही कि भला शिवलिंग कैसे नदी से निकल सकती है। लेकिन ऐसा हो रहा है और यहां आने वाले लोगों को आकर्षित भी कर रही है। बता दें ये जगह कहीं बाहर नहीं बल्कि भारत के कर्नाटक में ही है। जी हाँ, कर्नाटक के कन्नडा ज़िले में स्थित शामला नदी पर एक दो नहीं हज़ारों शिवलिंग बने हुए हैं जिसके कारण इस जगह को सह्स्त्रलिंगा के नाम से भी जाना जाता है। इस नदी की चट्टान पर बने हुए ये शिवलिंग तब दिखाई देते हैं जब नदी का जलस्तर कम होता है। कहा गया है इन शिवलिंगों को सिरसी के राजा सदाएश्वर्य ने 1678-1718 में करवाया था।
इसके अलावा ऐसे ही कुछ शिवलिंग दक्षिण एशियाई देश कंबोडिया में भी देखने को मिलते हैं। सहस्त्रलिंगा की चट्टानों पर शिवलिंग के अलावा कई पशुओं की आकृति भी देखने को मिलती है। ये जगहं शिवभक्तों को काफी आकर्षित करती है जिसे देखने के लोग दूर-दूर से आते हैं।