इस उल्लू को भी करनी पड़ी दो हफ्ते की डाइटिंग, उड़ने में हो रही थी मुश्किल

By: Ankur Thu, 06 Feb 2020 09:54:26

इस उल्लू को भी करनी पड़ी दो हफ्ते की डाइटिंग, उड़ने में हो रही थी मुश्किल

आजकल देखा जाता हैं कि ओवरवेट अर्थात वजन बढ़ना कई लोगों की समस्या बना हुआ हैं जिसकी वजह से लोगों को अपनी दैनिक कामकाज में परेशानी होती हैं और इस वजन को कम करने के लिए लोग खुद को डाइटिंग पर रखते हैं। लेकिन क्या आपने कभी देखा हैं कि किसी पक्षी को डाइट पर रखा गया हो। ऐसा ही कुछ अनोखा हुआ हैं एक उल्लू के साथ। जी दरअसल Suffolk Owl Sanctuary ने अपने इंस्टा पेज पर यह फोटो शेयर की थी और उन्होंने बताया था कि ये फीमेल उल्लू दुनिया की तीसरी सबसे भारी उल्लू की श्रेणी में आती है।

weird news,weird owl,overweight owl,owl on diet ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, ओवरवेट उल्लू, उल्ली डाइटिंग पर

उन्होंने बताया इसका नाम Plump रखा गया और यह अपने बढ़ते वजन के कारण वो उड़ भी नहीं पा रही थी। उन्होंने कहा कि, 'इसका वजन लगातार बढ़ता जा रहा था। जिसको देखते हुए इसे दो हफ्तों की डाइट पर रखा गया। ताकि वो फिर से उड़ पाए। इसके बाद उसने उड़ान भरी।' वहीं इनके जानकार Rufus Samkin बताते हैं कि 'उन्होंने इस तरह का केस पहली दफा देखा है।

वो बताते हैं कि उल्लू की प्रजाति पंख भीगने पर और वजन बढ़ने पर उड़ान नहीं भर पाती। फिलहाल Plump अपनी यात्रा पर निकल चुकी है। उसे डाइट पर रखकर उसका वजन कम किया गया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया।' आप सभी को बता दें कि इस उल्लू को सभी खूब पसंद कर रहे हैं और इसकी कहानी सभी को पसंद आ रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com