Rose Day Special: इस गुलाब की कीमत जान सर्दियों में भी छूट जाएंगे पसीने
By: Ankur Fri, 07 Feb 2020 10:00:49
आज 7 फरवरी हैं अर्थात अज से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और इस वीक का पहला दिन रोज डे के रूप में मनाया जाता हैं। इस दिन सभी कपल एक-दूसरे को गुलाब देकर अपना प्यार जताते हैं। गुलाब भी कई तरह के होते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही एनोखे गुलाब के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत जानकर सर्दियों में भी आपके पसीने छूट जाएंगे। हम बात कर रहे हैं हैं जूलियट रोज की। आपको बता दें कि जूलियट रोज दुनिया में सबसे महंगा गुलाब है और इसे खरीदने के बारे में बड़े से बड़े रईस को भी दस बार सोचना पड़ जाता है। आपको बता दें कि जूलियट रोज की कीमत 90 करोड़ रुपए (10 मिलियन पाउंड) है।
यह बहुत मुश्किल से मिलने वाला फूल है और यह गुलाब बहुत मुश्किल से ऊंगता भी है। आपको बता दें कि इसे गुलाब की ब्रीडिंग करने वाले मशहूर फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने कई गुलाबों से मिलाकर बनाया था। कहते हैं पोलन नेशन की रिपोर्ट के अनुसार apricot-hued hybrid नामक इस रेयर प्रजाति को बनाने में उन्हें 15 साल लग गए थे। साल 2006 में उन्होंने इसे 10 मिलियन पाउंड यानी 90 करोड़ रुपए में बेचा था।
डेविड ऑस्टिन की वजह से मशहूर हुए इस गुलाब की कीमत अब कुछ कम हो गई है। आपको बता दें कि इसे 26 करोड़ रुपए में खरीदा जा सकता है लेकिन अब भी ये दुनिया का सबसे महंगा गुलाब है। आपको यह भी बता दें कि इसे 3 मिलियन पाउंड रोज भी कहते हैं।