धार्मिक सौहार्द की खूबसूरत तस्वीर, मुस्लिम परिवार के वेडिंग कार्ड पर दिखाई दिए राधा-कृष्ण और गणेश

By: Priyanka Maheshwari Fri, 28 Feb 2020 5:54:30

धार्मिक सौहार्द की खूबसूरत तस्वीर, मुस्लिम परिवार के वेडिंग कार्ड पर दिखाई दिए राधा-कृष्ण और गणेश

जहां देश में एक तरफ हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीती की जा रही है वहीं दूसरी तरफ मेरठ के एक मुस्लिम परिवार ने धार्मिक सौहार्द की खूबसूरत तस्वीर पेश की है। मेरठ के एक मुस्लिम परिवार ने अपने घर पर हो रही शादी के लिए कार्ड पर राधा-कृष्ण और भगवान गणेश की फोटो छपवाई है और इंसानियत की एक मिसाल पेश की है। शादी के निमंत्रण कार्ड में ना सिर्फ हिंदू भगवान राधा-कृष्ण और गणेश की फोटो छपवाई है बल्कि साथ में चांद मुबारक भी लिखवाया है। इस शादी कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

ये कार्ड हस्तिनापुर एरिया के मोहम्मद सराफत के द्वारा प्रिंट करवाया गया है। उन्होंने अपनी बेटी आस्मा खातून की शादी जो 4 मार्च को होने वाली है उसके लिए ये कार्ड छपवाया है। मोहम्मद सराफत ने बताया कि मुझे हिंदू-मुस्लिम के बीच सौहार्द प्रेम और भाईचारा दिखाने के ये सबसे बढ़िया तरीका लगा। खास तौर पर मुझे ऐसे समय में ये बहुत जरूरी लगा जब चारों तरफ धर्म के नाम पर हिंसा और नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है। उसने बताया कि मेरे दोस्तों ने भी मेरे इस विचार की काफी तारीफ की। हालांकि उन्होंने अपने रिश्तेदारों और मुस्लिम दोस्तों के लिए उर्दू में भी कार्ड छपवाया है। चूंकि उनमें से मेरे कई रिश्तेदार और दोस्त हिंदी पढ़ और समझ नहीं सकते इसलिए मैंने अपने रिश्तेदारों की सहूलियत और सुविधा के अनुसार कार्ड छपवाए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई नवजात बच्ची के गुस्सा करने वाली यह फोटो
59 साल पहले अपने ही परमाणु बम से तबाह होने वाला था अमेरिका, जानें इसके बारे में
नागासाकी पर नहीं होने वाला था परमाणु बम का हमला, जानें फिर क्यों हुआ ऐसा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com