ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को बोनट पर लटकाकर 2 KM तक ड्राईवर ने दौड़ाई कार, VIDEO वायरल
By: Priyanka Maheshwari Mon, 03 Feb 2020 2:14:47
कई बार ट्रैफिक पुलिस वालों के साथ ऐसी घटनाएं हो जाती है जिससे उनकी जान पर बन आती है। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिस वाला कार की बोनट पर लटका हुआ है और कार ड्राईवर कार को दौडाएं जा रहा है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, यह पूरी घटना दिल्ली की है, और बीते साल नवंबर की है, लेकिन वीडियो अब वायरल हुआ है। दिल्ली के नांगलोई चौक इलाके पर सिपाही सुनील ने कार को रोका और उससे कागज मांगे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी कार चालक ने सिपाही सुनील को कार की स्पीड कम करके पहले तो बोनट पर चढ़ने का मौका दिया, उसके बाद कार की गति बढ़ा दी और कुछ दूर ले जाकर कार को रोका। और फिर वहां से फरार हो गया।
So many incidents of rogue drivers in Delhi in the past. Here's one more. No matter how traffic police behaves with you, this should not be done. There should be harsh punishment so that no one dares to repeat this. pic.twitter.com/aOlutBDRYn
— Shantonil Nag (@ShantonilNag) February 2, 2020
सूत्रों के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया है। इस मामले की जांच हो रही है। इस पूरी घटना में सिपाही किसी तरह सुरक्षित बच गया।