स्पेन : एक यूट्यूब स्टार ने गरीब को खिलाया टूथपेस्ट भरा बिस्किट, हुई 1.5 साल की सजा, लगा 15 लाख रुपए जुर्माना

By: Pinki Tue, 04 June 2019 09:46:00

स्पेन : एक यूट्यूब स्टार ने गरीब को खिलाया टूथपेस्ट भरा बिस्किट, हुई 1.5 साल की सजा, लगा 15 लाख रुपए जुर्माना

स्पेन की अदालत ने यूट्यूब स्टार (Youtube Star) कंघुआ रेन (Kanghua Ren) को 1.5 साल की जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उन्हें 22 हजार डॉलर (करीब 15 लाख रुपए) हर्जाने के तौर पर चुकाने के निर्देश दिए गए हैं। दरहसल, कंघुआ रेन को यह सजा एक बेघर गरीब व्यक्ति को परेशान की वजह से मिली है। इसके साथ ही सजा के तौर पर रेन के यूट्यूब समेत सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी 5 साल के लिए बंद करने के लिए कहा।

बिस्किटों की क्रीम निकालकर भरा टूथपेस्ट

मामला दो साल पुराना है। रेन ने बार्सिलोना में प्रैंक (मजाक) करने के लिए बिस्किट का एक पैकेट खरीदा। सारे बिस्किटों की क्रीम निकालकर उसमें टूथपेस्ट लगा दिया और पैकेट को फिर से बंद कर दिया। यह पैकेट उन्होंने जॉर्ज नाम के एक बेघर गरीब को दिया था।

spain,youtube,spanish youtuber,barcelona court,kanghua ren,weird story,weird news ,यूट्यूब स्टार,कंघुआ रेन

वीडियो में गरीब का मजाक उड़ाया

रेन बिस्किट खाते हुए जॉर्ज का वीडियो भी बना रहे थे। इसी बीच जॉर्ज ने तबीयत खराब होने के बाद बिस्किट फेंक दिए और जमीन पर गिर गए। यह देखकर रेन ने कहा कि शायद मैंने अपनी सीमा लांघ दी। लेकिन सकारात्मक पहलू यह है कि इससे गरीब आदमी के दांत सफेद होंगे और उसे फिर कभी दांत साफ कराने डेंटिस्ट के पास नहीं जाना होगा।

spain,youtube,spanish youtuber,barcelona court,kanghua ren,weird story,weird news ,यूट्यूब स्टार,कंघुआ रेन

बिल्ली का मल खिलाने का लगा था आरोप

रेन ने अपने चैनल रीसेट से वीडियो पर 2200 डॉलर (1.52 लाख रुपए) की कमाई की। हालांकि, पुलिस ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूट्यूब स्टार को गिरफ्तार कर लिया और उन पर नैतिकता के खिलाफ अपराध करने के आरोप तय किए गए। उन पर प्रैंक में स्कूल के बच्चों और बुजुर्गों को बिल्ली का मल खिलाने का आरोप भी लगा था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com