दुल्हन ने मेहमानों से ही मांग ली शादी की एंट्री फीस, खुद की बहन भी नहीं आई

By: Ankur Tue, 21 Jan 2020 09:09:44

दुल्हन ने मेहमानों से ही मांग ली शादी की एंट्री फीस, खुद की बहन भी नहीं आई

शादी ब्याह में मेहमानों को बुलावा भेजा जाता हैं और उनका सम्मान किया जाता हैं। मेहमान भी शादी में तोहफा लेकर जाते हैं जो दूल्हा-दुल्हन को देते हैं। लेकिन क्या आपने कहीं देखा है कि मेहमानों से शादी में आने से पहले ही शादी में शामिल होने के लिए एंट्री फीस मांगी गई हो। ऐसा अजीब किस्सा देखने को मिला अमेरिका में जहां एक 26 वर्षीय लड़की ने अपनी शादी में मेहमानों के लिए एंट्री फीस रखी और वो भी 50 डॉलर यानी करीब 3500 रुपये।

weird news,weird incident,bride charges entrance fee from guests ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, दुल्हन का मेहमानों से शादी में एंट्री फीस मांगना

ऐसा करने के पीछे उसका ये तर्क था कि ये फीस इसलिए रखी गई ताकि 'विशिष्ट अतिथि सूची' बनाई जाए और शादी में आने के लिए मेहमानों को लाइन में न लगना पड़े। इसके अलावा वह चाहती थी कि शादी में उसके जितने खर्च हुए, वो उसे वापस पा सके।

दुल्हन की चचेरी बहन डैन्टी शीप (19) ने सोशल मीडिया साइट 'रेडिट' पर यह अजीबोगरीब जानकारी साझा की है। उसने बताया कि दुल्हन रिश्ते में उसकी बहन लगती है। रविवार को उसकी शादी थी, लेकिन उससे पहले उसने घोषणा की थी कि शादी में आने वाले मेहमानों को एंट्री फीस के तौर पर 50 डॉलर यानी करीब 3500 रुपये देने होंगे। उसका कहना था कि मेहमान शादी से पहले भी पैसे दे सकते हैं, ताकि 'विशिष्ट अतिथि सूची' में उन्हें शामिल किया जा सके, जिससे उन्हें शादी में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

weird news,weird incident,bride charges entrance fee from guests ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, दुल्हन का मेहमानों से शादी में एंट्री फीस मांगना

डैन्टी शीप ने बताया कि उसने अपनी बहन से कहा कि अगर वो ऐसा करती है, तो वो शादी में नहीं आ पाएगी, क्योंकि ये ठीक नहीं है। यह मेहमानों का अपमान है। इसके बाद उसने ये बात डैन्टी के अंकल-आंटी को बताई तो उन्होंने कहा कि वो उसकी एंट्री फीस भर देंगे, लेकिन उसने शादी में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया।

सोशल मीडिया पर भी लोगों ने दुल्हन की जमकर खिंचाई की है। लोगों का कहना है कि अगर वो अपनी शादी का भी खर्च नहीं उठा सकती है तो उसे शादी करने का कोई हक नहीं है। मेहमानों से एंट्री फीस मांगना गलत है और ये उनके साथ एक गंदा मजाक है। एक यूजर का कहना था कि दूल्हा-दुल्हन को उपहार देना एक परंपरा है, लेकिन इस तरह अपने ही दोस्तों, परिवार के लोगों और करीबियों से वेडिंग एंट्री फीस मांगना बिल्कुल भी सही नहीं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com