इमाम को शादी करना पड़ा भारी, इस खुलासे ने उड़ा दी उसकी नींद
By: Priyanka Maheshwari Thu, 16 Jan 2020 1:54:42
युगांडा की एक मस्जिद के 27 साल के इमाम के होश उस समय उड़ गए जब उन्हें पता चला कि दो हफ्ते पहले जिस महिला से उन्होंने निकाह किया था वह महिला नहीं एक पुरुष है। इमाम शेख मोहम्मद मटूंबा ने हाल ही नबूकीरा नाम की एक महिला से दिसंबर में शादी का प्रस्ताव रखा था, जिससे उसने स्वीकार्य कर लिया था। इमाम ने दुल्हन बने व्यक्ति की कथित मौसी को मेहर की रकम में चीनी के दो बैग, दो बकरियां और कपड़े भी दिए थे।
शादी के पीछे ये था मकसद
दुल्हन की पहचान का खुलासा इमाम के पड़ोसी के आरोपों के कारण हो सका। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, पड़ोसी ने शेख की पत्नी को उसके घर से टीवी और नकदी चुराते देखा है। इसके बाद पुलिस ने नबूकीरा को गिरफ्तार कर लिया। महिला की तलाशी के दौरान पता चला वह पुरुष है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह मुसलमान नहीं, ईसाई है। उसका नाम रिचर्ड है। उसने इमाम से शादी पैसा हड़पने के लिए की थी।
इस खुलासे पर इमाम ने कहा कि शादी के दो हफ्ते बाद भी हमारे बीच शारीरिक संबंध नहीं बने थे। शादी के बाद कथित नबूकीरा ने उससे दूरी बनाए रखी। पहले माहवारी का बहाना बनाया। इसके बाद माता-पिता से मिलने की बात कही। इसी वजह से असलियत का खुलासा नहीं हो पाया।