दुबई : भारतीय लड़की का पर्स लौटाकर पाकिस्तानी ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

By: Pinki Wed, 15 Jan 2020 3:28:30

दुबई : भारतीय लड़की का  पर्स लौटाकर पाकिस्तानी ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

दुबई में एक पाकिस्तानी ड्राइवर ने भारतीय लड़की का खोया पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। दरअसल, रैशेल रोज छुट्टियां मनाने दुबई गई थीं। इस दौरान रैशेल का पर्स 4 जनवरी को मोदासर खादिम की टैक्सी में छूट गया। 8 जनवरी को यहां से वह मैनचेस्टर निकल गईं।

खादिम ने बताया कि रैशेल के बाद में अन्य सवारियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया तो कार में पर्स दिखा। मैंने उस पर्स के बार में कई सवारियों से पूछा लेकिन सबने मना कर दिया। इसके बाद मैंने पर्स को खोलकर देखा तो उसमें रैशेल के यूके निवास परमिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, क्रेडिट कार्ड और करीब एक हजार दिरहम थे। मैंने रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की मदद से पर्स को लड़की के घर सुरक्षित पहुंचा दिया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com