आखिर क्यों हवा में कई घंटों तक लटकी रहती है ये लड़की, वो भी शरीर में नुकीले हुक लगाकर
By: Ankur Mundra Wed, 06 Mar 2019 4:45:30
हर इंसान का अपना अलग शौक होता है जिसे करने के लिए वह समय निकालता है और किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाता हैं। जी हाँ, अपने शौक को पूरा करने के लिए व्यक्ति कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता हैं। ऐसा ही कुछ आज हम आपको बताने जा रहे है जिसमें एक लड़की अपने शरीर में नुकीले हुक लगाकर घंटों हवा में लटक जाती हैं। तो आइये जानते है इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
दरअसल, हम जिस लड़की की बात कर रहे है उसका नाम कैटलिन है जो अपने शरीर के लगभग सभी भागों पर पियर्सिंग करवाकर स्वयं को हवा में लटका देती है। इस तरह के स्टंट करने को लेकर कैटलिन कहती हैं कि मैं अपने शरीर के दर्द को सहन करने की क्षमता जांचना चाहती हूं। कैटलिन बताती हैं कि इससे मेरी सारी नकारात्मकता बाहर और सकारात्मकता अंदर आ जाती है।
वहीं डिनो कहते है कि जैसे ही कैटलिन तैयार होती हैं मैं उसे मैटेलिक फ्रेम की मदद से हवा में होरिजेनटली लटका देता हूँ। डिनो एक बॉडी सस्पेंशन एक्सपर्ट हैं। वो बीते 6 साल से लोगों को ऐसे ही हवा में लटका रहे हैं।