इस गांव में चाय पीना एक सपने के समान, वजह सिर चकराने वाली

By: Ankur Mundra Thu, 21 Feb 2019 2:42:33

इस गांव में चाय पीना एक सपने के समान, वजह सिर चकराने वाली

देखा गया है कि अधिकांश लोगों के सुबह की शुरुआत चाय के साथ ही होती हैं। बिना चाय पीए उनका सिर दर्द होने लगता हैं और पूरा दिन परेशानी में गुजरता हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गाँव के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ चाय पीना तो दूर की बार उसकी कल्पना कर पाना भी मुश्किल हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं आगरा के गाँव कुआं खेडा की। आखिर वहाँ ऐसा क्यों है आइये जानते है इसके बारे में।

बात दें, यह गाँव आगरा से करीब 2 किलोमीटर की दुरी पर बसा हुआ है जिसका नाम कुआं खेड़ा है। यह एक ऐसा गाँव जहाँ पर चाय की एक दुकान भी नहीं है और साथ ही वहां दूध बेचना भी पाप है। हांलाकि इस गाँव में कई गाय-भैस हैं। लेकिन सभी को दूध नहीं मिल पाता। जी हाँ, इस गाँव में आपको दूध नहीं मिलेगा और जब दूध नहीं मिलेगा तो चाय तो भूल ही जाइए। गाँव के लोगों का यह मानना है कि अगर कोई गलती से भी गाँव में दूध बेचेगा तो दुःख और मुसीबतों का एक पहाड़ गाँववालों पर टूट पड़ेगा।

drinking tea,dream,gujarat ,आगरा, कुआं खेड़ा, दूध बेचना पाप, चाय का सपना

यहाँ रहने वालों ने बताया कि पिछले कई सालों से दूध नहीं बेचा जाता है और दूध ना होने की वजह से यहाँ के लोगों ने कभी चाय नहीं पी। सबसे ख़ास बात तो यह है कि यहाँ के हर घर में आपको गाय और भैंस बंधी रहती है। यहाँ पर दूध का लोग घर में इस्तेमाल करते हैं और जो दूध बेचता है उसे दूसरे गाँव के लोगों को बिना पैसे के ही दे देते हैं।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com