दिल्ली चुनाव : ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते वोट डालने पहुंचा दूल्हा, साथ में आए बाराती, देखे वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Sat, 08 Feb 2020 4:04:24
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections 2020) की 70 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। इन 70 सीटों के लिए 672 उम्मीदवार मैदान में हैं। दोपहर 3:30 बजे तक 41 फीसदी मतदान हो चुका है। वोटर्स को मतदान को लेकर काफी उत्साह है। लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले धनंजय ध्यानी की आज शादी है। शादी से पहले दूल्हेराजा बारात के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और लोकतंत्र के पर्व में शिरकत करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाई।
ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते दर्जनभर लोग जब लक्ष्मी नगर के पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो लोगों की भीड़ लग गई। यह सारे बाराती थे जो बारात जाने से पहले वोट डालने के लिए बूथ आ गए थे। बारातियों के साथ दूल्हे धनंजय ध्यानी भी थे। शादी से पहले दूल्हे ने भी वोट डाला और बारातियों के भी वोट डलवाए। इतना ही नहीं, धनंजय ने फोन करके अपनी होने वाली पत्नी को भी वोट डालकर सात फेरे लेने को कहा। धनंजय की शादी दिसंबर में ही तय हो गई थी लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वोटिंग वाले दिन ही उनकी शादी भी पड़ जाएगी।
पहले मतदान फिर कन्यादान। शादी से पहले बरातियों समेत दूल्हा वोट डालने के लिए पहुंचे मतदान स्थल पर। # लोकतंत्र pic.twitter.com/FbTsPXFBx2
— Ravish Ranjan Shukla (@ravishranjanshu) February 8, 2020
धनंजय ध्यानी ने जनता से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि पांच साल में एक बार मौका मिलता है तो आप लोग वोट डालने जरूर जाएं। मुझे नहीं पता था कि 8 फरवरी को मेरी शादी फिक्स हो जाएगी। मैं वोट डालने का इंतजार कर रहा था। मैं शादी से ज्यादा वोट देने को महत्व दूंगा। मैंने होने वाली पत्नी से भी वोट डालने के लिए कहा है। वो फेज 3 से बुराड़ी गईं हैं, वहां से वोट डालकर शादी में आएंगी।'