क्या कोरोना बीयर से फैलता है कोरोना वायरस?
By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 Mar 2020 3:13:07
दुनियाभर में फैल चुका कोरोना वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। इटली से भारत घूमने आए 26 लोगों के ग्रुप में से 16 में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। इन्हें घुमाने वाले ड्राइवर भी वायरस से संक्रमित है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बुधवार को साफ किया कि देश में अब तक 28 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। मंगलवार को दिल्ली, हैदराबाद में 1-1 और जयपुर में 69 साल के एक व्यक्ति और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। स्वास्थ मंत्री ने बताया कि एयरपोर्ट पर अभी तक कल शाम तक 5 लाख 89 हजार लोगों की स्क्रीनिंग हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरे वायरल की तरह ही इसका ट्रीटमेंट किया जा रहा है। इस वायरस में मोर्टालिटी रेट बस 2 फीसदी है। हालांकि इस वक्त लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
वहीं, सोशल मीडिया पर ये भी अफवाह है कि लोकप्रिय बीयर ब्रांड कोरोना की वजह से भी कोरोना वायरस फैल रहा है। ये बस एक संयोग है कि इस बीयर ब्रांड का भी नाम कोरोना है और इसका वायरस से कोई लेना देना नहीं है। लोग बस इनके नामों की वजह से इसे जोड़ कर देख रहे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना बीयर ब्रांड ने इस वायरस का नाम बदल कर ‘BudLightVirus’ करने की मांग की थी और इसके लिए 15 मिलियन डॉलर का भी ऑफर किया था।
नॉनवेज खाने से हो सकता है कोरोना वायरस, जाने क्या कहते है हेल्थ एक्सपर्ट्स?
क्या सेक्स करने से फैलता है कोरोना वायरस? जानिए इस बारे में क्या कहते है हेल्थ एक्सपर्ट्स