नॉनवेज खाने से हो सकता है कोरोना वायरस, जाने क्या कहते है हेल्थ एक्सपर्ट्स?

By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 Mar 2020 2:39:51

नॉनवेज खाने से हो सकता है कोरोना वायरस, जाने क्या कहते है  हेल्थ एक्सपर्ट्स?

चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) अब भारत में पहुंच चुका है। इस वायरस के अब अक 28 केसों की पुष्टि हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बुधवार को साफ किया कि देश में अब तक 28 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। बुधवार को इटली के 14 पर्यटक संदिग्ध पाए गए, इनकी जांच जारी है। इन लोगों को दिल्ली के आईटीबीपी कैंप में क्वारेंटाइन (अलग-थलग) किया गया है। मंगलवार को दिल्ली, हैदराबाद में 1-1 और जयपुर में 69 साल के एक व्यक्ति और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। कोरोना वायरस के संक्रमण के डर की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों को नॉनवेज छोड़ने की भी सलाह दी जा रही है।

nonveg food myth,coronavirus in telangana,delhi coronavirus case,coronavirus case in delhi,hyderabad coronavirus case,coronavirus news,Health,Health tips ,कोरोना वायरस

क्या नॉनवेज खाना सुरक्षित है?

लोगों का कहना है कि ये वायरस जानवरों से लोगों तक पहुंच रहा है और इसी वजह से लोग मीट ना खाने की सलाह दे रहे हैं। दरअसल, कोरोना वायरस वुहान के मीट मार्केट से फैलना शुरू हुआ था। इस मार्केट में चिकन, सी फूड, मीट, शीप, सुअर और सांप जैसे जानवरों के मांस की बिक्री होती है। इस वजह से ही भारत में इस बात को लेकर अफवाह फैल गई कि नॉनवेज खाने से भी कोरोना वायरस फैल सकता है। हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स या डॉक्टरों का कहना है कि अब तक इस बात को कोई प्रमाण नहीं मिला है कि कोरोना वायरस का जानवरों से कोई संबंध है या नहीं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इन अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है।

भारत में नॉनवेज खाना पूरी तरह सुरक्षित है बशर्ते वो पूरी साफ-सफाई से बनाया गया हो। किसी भी तरह का नॉनवेज कच्चा या अधपका नहीं होना चाहिए। अच्छी तरह से उबले और पके नॉनवेज में संक्रमण का कोई खतरा नहीं होता है। मीट लेते वक्त और पकाते वक्त हाईजीन का ध्यान रखना जरूरी है।

क्या सेक्स करने से फैलता है कोरोना वायरस? जानिए इस बारे में क्या कहते है हेल्थ एक्सपर्ट्स

ऐसे शरीर में फैलता है कोरोना वायरस, एक नजर बीमारी के लक्षणों पर

कोरोना वायरस : बुखार,खांसी और जुकाम को हलके में ना ले, हो सकते है संक्रमित

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com